ETV Bharat / sports

घुटने की गंभीर चोट के बावजूद भी 'जख्मी शेर' की तरह लड़े बजरंग, बयां किया दर्द...

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के दाउलेत नियाजबेकोव के साथ मुकाबला घुटने में दर्द के साथ खेला और गंभीर चोट का जोखिम उठाया.

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:37 PM IST

रेसलर बजरंग पूनिया  ब्रॉन्ज मेडल  घुटने की चोट  ओलंपिक में कांस्य पदक  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics
पहलवान बजरंग पूनिया

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के दाउलेत नियाजबेकोव के साथ मुकाबला घुटने में दर्द के साथ खेला और गंभीर चोट का जोखिम उठाया. बजरंग ने ओलंपिक के पहले तीन बाउट, राउंड- 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले चोटिल घुटने के साथ खेला.

शनिवार को, उन्होंने अपने कोचों की आपत्तियों को खारिज कर दिया और कजाख पहलवान के खिलाफ कांस्य पदक मैच के लिए सुरक्षा प्राप्त करने से इनकार कर दिया. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए और वह पदक की दौड़ से बाहर हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बस एक नजर में...टोक्यो ओलंपिक में पदक लाने वाले 'पदकवीर'

बजरंग ने कहा, पदक जीतना जरूरी था. पहले तीन बाउट में मैंने घुटने को सुरक्षित किया. कांस्य पदक का मैच टोक्यो में मेरा आखिरी मुकाबला था और मैंने जोखिम उठाया. मैंने फिजियो को घुटने में स्ट्रैप करने नहीं दिया, वह खुश नहीं थे. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए. क्योंकि कांस्य पदक ज्यादा जरूरी था.

बजरंग से पहले केडी जाधव (हेलसिंकी 1952), सुशील कुमार (बीजिंग 2008 और लंदन 2012), योगेश्वर दत्त (लंदन 2012) और साक्षी मलिक (रियो 2016) में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: खेलों के महाकुंभ का आज होगा समापन समारोह, पूनिया होंगे भारत के ध्वजवाहक

बजरंग भी ओलंपिक में पदक हासिल करने वालों की सूची में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें इसके लिए भारी जोखिम उठाया. बजरंग के घुटने में पिछले महीने रूस में अली अलियेव मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी. ओलंपिक से पहले वह 20 दिनों तक मैच से दूर रहना पड़ा था.

बजरंग ने कहा, मैट से 20-25 दिन दूर रहने से मेरी तैयारियों पर असर पड़ा. टोक्यो में मैं स्वतंत्र तरीके से बाउट में मूव नहीं कर पा रहा था. क्योंकि मुझे घुटने को सुरक्षित करना पड़ रहा था. लेकिन अंतिम मैच में उनका ध्यान पदक जीतने पर था. इसलिए मैंने जोखिम लिया, क्योंकि इसके बाद टोक्यो में मेरा कोई बाउट नहीं था.

बजरंग ने कहा कि वह स्वदेश लौटने के तुरंत बाद पुनर्वसन में जाएंगे और बाद में अगले साल एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की योजना बनाने के लिए अपने कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ बैठेंगे.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के दाउलेत नियाजबेकोव के साथ मुकाबला घुटने में दर्द के साथ खेला और गंभीर चोट का जोखिम उठाया. बजरंग ने ओलंपिक के पहले तीन बाउट, राउंड- 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले चोटिल घुटने के साथ खेला.

शनिवार को, उन्होंने अपने कोचों की आपत्तियों को खारिज कर दिया और कजाख पहलवान के खिलाफ कांस्य पदक मैच के लिए सुरक्षा प्राप्त करने से इनकार कर दिया. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए और वह पदक की दौड़ से बाहर हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बस एक नजर में...टोक्यो ओलंपिक में पदक लाने वाले 'पदकवीर'

बजरंग ने कहा, पदक जीतना जरूरी था. पहले तीन बाउट में मैंने घुटने को सुरक्षित किया. कांस्य पदक का मैच टोक्यो में मेरा आखिरी मुकाबला था और मैंने जोखिम उठाया. मैंने फिजियो को घुटने में स्ट्रैप करने नहीं दिया, वह खुश नहीं थे. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए. क्योंकि कांस्य पदक ज्यादा जरूरी था.

बजरंग से पहले केडी जाधव (हेलसिंकी 1952), सुशील कुमार (बीजिंग 2008 और लंदन 2012), योगेश्वर दत्त (लंदन 2012) और साक्षी मलिक (रियो 2016) में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: खेलों के महाकुंभ का आज होगा समापन समारोह, पूनिया होंगे भारत के ध्वजवाहक

बजरंग भी ओलंपिक में पदक हासिल करने वालों की सूची में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें इसके लिए भारी जोखिम उठाया. बजरंग के घुटने में पिछले महीने रूस में अली अलियेव मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी. ओलंपिक से पहले वह 20 दिनों तक मैच से दूर रहना पड़ा था.

बजरंग ने कहा, मैट से 20-25 दिन दूर रहने से मेरी तैयारियों पर असर पड़ा. टोक्यो में मैं स्वतंत्र तरीके से बाउट में मूव नहीं कर पा रहा था. क्योंकि मुझे घुटने को सुरक्षित करना पड़ रहा था. लेकिन अंतिम मैच में उनका ध्यान पदक जीतने पर था. इसलिए मैंने जोखिम लिया, क्योंकि इसके बाद टोक्यो में मेरा कोई बाउट नहीं था.

बजरंग ने कहा कि वह स्वदेश लौटने के तुरंत बाद पुनर्वसन में जाएंगे और बाद में अगले साल एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की योजना बनाने के लिए अपने कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.