टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने टोक्यो ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पुर्तगाल के टिएगो अपोलोनिया को 4-2 से हराया.
कमल ने इस मैच में एक अविस्मरणीय वापसी की क्योंकि वो 2-11 से पहला सेट हार गए थे. पावर शॉट, कुछ शानदार स्मैश और बैकहैंड स्लाइड के साथ, उनके प्रतिद्वंद्वी लगातार शरत पर अटैक कर रहे थे. लेकिन अगले दो सेटों में उनकी शानदार वापसी हुई जिसमें शरत ने अपने पुर्तगाली प्रतिद्वंद्वी को 11-8, 11-5 से हराया.
चौथा सेट काफी तेज खेला जा रहा था और दोनों खिलाड़ी समान रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन शरत 9-11 के स्कोर से हार गए. एक बार फिर दुनिया में 32 रैंक वाले खिलाड़ी शरत ने पांचवा सेट 11-6 से जीत लिया.
इसके बाद मुकबाला छठे सेट में गया जहां दोनों खिलाड़ी बराबर पर खेल रहे थे. शरत इसे सातवें सेट तक ले जाना नहीं चाह रहे थे तो छठे सेट में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को 11-9 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.