टोक्यो: भारतीय शूटर अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी थी जिसमें ये जोड़ी 18वें स्थान तक ही पहुंच सकीं और स्टेज 2 में क्वालीफाई न कर सकीं.
इस जोड़ी का स्कोर 623.8 रहा जिसमें अंजुम ने 312.4 और दीपक ने 311.4 प्वाइंट अर्जित किए थे. इसी के साथ इस जोड़ी का टोक्यों ओलंपिक में सफर यहीं खत्म होता है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी थी जिसमें ये जोड़ी 12वें स्थान तक ही पहुंच सकीं और स्टेज 2 में क्वालीफाई न कर सकीं.
इस जोड़ी का स्कोर 626.5 रहा जिसमें इलावेनिल ने 313.2 और दिव्यांश ने 313.3 प्वाइंट अर्जित किए थे. इसी के साथ इस जोड़ी का टोक्यों ओलंपिक में सफर यहीं खत्म होता है.