ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 4: भारतीय तीरंदाजी तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - tarudeep rai

भारतीय खिलाड़ी मजबूत प्रतिद्वंदी दिख रहे थे, विशेष रूप से अतनु दास जिन्होंने युमेनोशिमा पार्क में 1/8 एलिमिनेशन राउंड में टीम की आसान जीत के दौरान पांच परफेक्ट 10 किए.

Tokyo Olympics 2020, Day 4: Indian men's team knocks out Kazakhstan, sets up QF against top seed Korea
Tokyo Olympics 2020, Day 4: Indian men's team knocks out Kazakhstan, sets up QF against top seed Korea
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:38 AM IST

टोक्यो: प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया जिसके बाद अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हैवीवेट कोरिया से होगा.

भारतीय खिलाड़ी मजबूत प्रतिद्वंदी दिख रहे थे, विशेष रूप से अतनु दास जिन्होंने युमेनोशिमा पार्क में 1/8 एलिमिनेशन राउंड में टीम की आसान जीत के दौरान पांच परफेक्ट 10 किए.

डेनिस गैंकिन, इलफ़त अब्दुलिन, संज़र मुसायेव की कज़ाखस्तान की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरा सेट एक अंक के अंतर से अपने नाम किया लेकिन वो भारतीय टीम को रोकने में नाकामयाब रहे.

इससे पहले भारत की मिश्रित जोड़ी शनिवार को कोरिया से हार गई थी.

टोक्यो: प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया जिसके बाद अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हैवीवेट कोरिया से होगा.

भारतीय खिलाड़ी मजबूत प्रतिद्वंदी दिख रहे थे, विशेष रूप से अतनु दास जिन्होंने युमेनोशिमा पार्क में 1/8 एलिमिनेशन राउंड में टीम की आसान जीत के दौरान पांच परफेक्ट 10 किए.

डेनिस गैंकिन, इलफ़त अब्दुलिन, संज़र मुसायेव की कज़ाखस्तान की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरा सेट एक अंक के अंतर से अपने नाम किया लेकिन वो भारतीय टीम को रोकने में नाकामयाब रहे.

इससे पहले भारत की मिश्रित जोड़ी शनिवार को कोरिया से हार गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.