ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 3: मनु और यशस्विनी ने किया निराश, क्वालीफिकेशन राउंड से हुईं बाहर - शूटिंग न्यूज

भारतीय महिला शूटर मनु भाकर और यशस्विनी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड से हुईं बाहर.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:32 AM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन कि शुरुआत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन इवेंट के साथ हुई जिसमें भारत का प्रतिनिध्तिव कर रहीं थीं मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल.

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी रैंक को 20 के अंदर रखा जिसमें मनु तीसरी सीरीज तक टॉप 10 का भी हिस्सा बन गईं थीं लेकिन बाद में वो टॉप 8 का हिस्सा बनने में असफल होती गईं और वो पिछड़ती गईं.

जिसके बाद मनु 5वीं सीरीज तक एक बार फिर टॉप 10 का हिस्सा बनी लेकिन वो आगे इसे जारी न रख सकीं और हार कर बाहर हो गई.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
मनु भाकर की प्रोफाइल

मनु ने आखिर में 12वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

989594959895

वहीं यशस्विनी ने 13वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

949894979695

मनु ने कुल 575 प्नाइंट्स अर्जित किए तो यशस्विनी ने 574

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
यशस्विनी देसवाल की प्रोफाइल

बता दें कि शूटिंग में क्वालीफिकेशन राउंड में सिर्फ 8 शूटरों को अगले राउंड में क्वालीफाई करने का मौका मिलता है.

जिससे ये दोनों ही खिलाड़ी चूक गईं.

इस राउंड में चीन की जियांग 587 प्वाइंट्स के टॉप रहीं.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन कि शुरुआत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन इवेंट के साथ हुई जिसमें भारत का प्रतिनिध्तिव कर रहीं थीं मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल.

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी रैंक को 20 के अंदर रखा जिसमें मनु तीसरी सीरीज तक टॉप 10 का भी हिस्सा बन गईं थीं लेकिन बाद में वो टॉप 8 का हिस्सा बनने में असफल होती गईं और वो पिछड़ती गईं.

जिसके बाद मनु 5वीं सीरीज तक एक बार फिर टॉप 10 का हिस्सा बनी लेकिन वो आगे इसे जारी न रख सकीं और हार कर बाहर हो गई.

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
मनु भाकर की प्रोफाइल

मनु ने आखिर में 12वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

989594959895

वहीं यशस्विनी ने 13वीं रैंक हासिल की जिसमें उनकी स्कोरलाइन रहीं

949894979695

मनु ने कुल 575 प्नाइंट्स अर्जित किए तो यशस्विनी ने 574

Tokyo Olympics 2020, Day 3: Shooting - Women's 10m Air Pistol Qualification, Manu bhaker and yashwini deswal
यशस्विनी देसवाल की प्रोफाइल

बता दें कि शूटिंग में क्वालीफिकेशन राउंड में सिर्फ 8 शूटरों को अगले राउंड में क्वालीफाई करने का मौका मिलता है.

जिससे ये दोनों ही खिलाड़ी चूक गईं.

इस राउंड में चीन की जियांग 587 प्वाइंट्स के टॉप रहीं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.