टोक्यो: भारतीय जिमनास्ट प्रणती नायक सब-डिवीजन 1 में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं वहीं इस दौरान उनकी रैंक 12 रहीं. उन्होंने 4 रोटेशन खेले. पहले रोटेशन में प्रणती ने फ्लोर में 10.633 स्कोर किया जिसके बाद अगले रोटेशन वॉल्ट में उन्होंने अपना अनुभव दर्शाते हुए सबसे ज्यादा 13.466 स्कोर किया.
तीसरे रोटेशन में अनइवेन बार्स में प्रणती 9.033 ही स्कोर कर सकीं जिसके बाद चौथे और आखिरी रोटेशन में बैलेंस बीम में उन्होंने 9.433 स्कोर किया. इसके बावजूद वो हार गईं और ऑल राउंड फाइनल में क्वालीफाई न कर सकीं.