ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर - अपूर्वी चंदेला

टोक्यो ओलंपिक में आज महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया लेकिन इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने आईं विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में न पहुंच सकीं.

Tokyo olympic 2020, Day 2, Indian women 10m air rifle: medal round exit for india
Tokyo olympic 2020, Day 2, Indian women 10m air rifle: medal round exit for india
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:59 AM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटरों ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की, हालांकि ये शुरुआत भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं रहीं.

टोक्यो ओलंपिक में आज महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया लेकिन इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने आईं विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में न पहुंच सकीं.

बता दें कि इलावेनिल वलारिवान ने 16वां और अपूर्वीं चंदेला ने 36वां स्थान हासिल किया.

Tokyo olympic 2020, Day 2, Indian women 10m air rifle: medal round exit for india
अपूर्वीं चंदेला प्रोफाइल

ये भी पढ़ें- तीसरा वनडे श्रीलंका ने जीता, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा

मेडल राउंड में क्वालीफाई करने के लिए 8वें स्थान तक के शूटरों को अनुमति थी. वहीं दोनों भारतीय शूटर यहां तक पहुंचने में नाकाम रहीं.

इस इवेंट में नॉर्वे की खिलाड़ी ने पहला, कोरिया की खिलाड़ी ने दूसरा और यूएस की खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटरों ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की, हालांकि ये शुरुआत भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं रहीं.

टोक्यो ओलंपिक में आज महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया लेकिन इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने आईं विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में न पहुंच सकीं.

बता दें कि इलावेनिल वलारिवान ने 16वां और अपूर्वीं चंदेला ने 36वां स्थान हासिल किया.

Tokyo olympic 2020, Day 2, Indian women 10m air rifle: medal round exit for india
अपूर्वीं चंदेला प्रोफाइल

ये भी पढ़ें- तीसरा वनडे श्रीलंका ने जीता, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा

मेडल राउंड में क्वालीफाई करने के लिए 8वें स्थान तक के शूटरों को अनुमति थी. वहीं दोनों भारतीय शूटर यहां तक पहुंचने में नाकाम रहीं.

इस इवेंट में नॉर्वे की खिलाड़ी ने पहला, कोरिया की खिलाड़ी ने दूसरा और यूएस की खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.