टोक्यो: भारतीय तीरंदाजों ने टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन अपने अनुभव को दर्शाते हुए मिश्रित टीम इवेंट में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. बता दें कि भारत की ओर से दीपिका कुमारी और प्रवीन जाधव इस स्पर्धा के लिए उतरे थे. वहीं दूसरी ओर उनका सामना चीनी ताइपे के खिलाड़ियों से हुआ.
खेल की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी 1-3 से पिछड़ रहे थे जिसके बाद उन्होंने 3-3 से बराबरी की फिर आखिर में बैक-टू-बैक परफेक्ट 10 हासिल किया जिसका जवाब चीनी ताइपे की टीम के पास नहीं था और भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 5-3 के फर्क से रौंद दिया.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर
इस राउंड में सबसे पहले भारतीय टीम पहुंची है और उनका सामना किस टीम से अगले राउंड में होगा ये तय नहीं है. हालांकि इनका मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 11:04 मिनट पर खेला जाएगा.
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका कुमारी ने कहा, "हमे बहुत आत्मविश्वास की जरूरत थी, ये हमारे लिए अपनी मेहनत और कड़ी मेहनत को दर्शाने का मौका था. मैं हमेशा मान कर चलती हूं कि ये मेरी आखिरी ओलंपिक है तो ये मेरा एक मात्र मौका है."
उन्होंने आगे कहा, "हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और आने वाले मैचों में हम कड़ी मेहनत करेंगे. हम यहां पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
दीपिका ने आगे कहा, "ये (निर्णय) मायने रखता था, क्योंकि मैं वास्तव में उसके (अतनु) के साथ खेलना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वैसे भी मुझे स्थिति से परे प्रदर्शन जारी रखना है."
पति अतनु के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, "मैं थोड़ा दुखी हूं कि वो मिश्रित टीम में मेरे साथ नहीं हैं. लेकिन हमें शूट करना है, आपको जीतना है, इसलिए आगे बढ़ें."
इससे पहले दीपिका ने ओलंपिक के पहले दिन महिला व्यक्तिगत रैंकिग राउंड में 9वां स्थान हासिल किया था वहीं दूसरी ओर उनके साथी प्रवीन ने पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 31वां स्थान हासिल किया.