नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने और पिछले साल कोविड- 19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अभ्यास नहीं कर पाने से चानू के कंधे में दर्द होने लगा था, जिसको लेकर यह भारोत्तोलक काफी परेशान थी. टोक्यो खेलों में महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीतने वाली चानू का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया.
उन्होंने पीटीआई से कहा, लॉकडाउन के बाद जब मैंने अभ्यास शुरू किया तो मुझे अपनी पीठ काफी सख्त लगी और मुझे दाएं कंधे को लेकर कुछ परेशानी थी. यह चोट नहीं थी, लेकिन जब मैं भारी वजन उठाती तो यह काफी सख्त लगता. उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने लॉकडाउन के दौरान अभ्यास बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी
पिछले साल कोविड- 19 महामारी रोकने के लिए जब देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया, तब चानू पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में थीं. वह अपने कमरे तक ही सीमित रहीं और उन्होंने महीनों बाद अभ्यास शुरू किया था.
इस दौरान उनके कंधे को लेकर परेशानी होने लगी. इससे भारोत्तोलन की दो स्पर्धाओं में से एक स्नैच में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. इस परेशानी के उपचार के लिए वह पिछले साल अमेरिका गई थीं.
पूर्व भारोत्तोलक और अनुकूलन कोच डा. आरोन होर्सचिग के साथ काम करने का उन्हें तुरंत ही फायदा मिला और वह अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. क्लीन एवं जर्क में उन्होंने रिकार्ड 119 किग्रा भार उठाया था.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!
चानू ने कहा, यही वजह थी कि हमने अमेरिका जाने की योजना बनाई. इससे मुझे काफी मदद मिली और मैं एशियाई चैंपियनशिप में विश्व रिकार्ड बनाने में सफल रही. टोक्यो खेलों में उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा में 204 किग्रा (87 किग्रा और 115 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक जीता.
उन्होंने कहा, अमेरिकी फिजियोथेरेपिस्ट ने मेरे साथ काम किया. मेरे मांसपेशियों में असंतुलन था. जब भी मैं भारी वजन उठाती तो दर्द होता था. उन्होंने कुछ कसरतें करवाई. इससे मुझे काफी लाभ मिला.
यह भी पढ़ें: 'हमें उम्मीद थी कि चानू सोना जीतेगी, लेकिन उसका रजत ही हमारे लिए सोने जैसा'
घर से पांच साल तक बाहर रहने के बाद चानू अब इंफाल में अपने घर जाएंगी, लेकिन वह लंबे अवकाश पर नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, मैं घर जा रही हूं. वहां कुछ समय बिताऊंगी. पिछले पांच साल से मैं बमुश्किल 10 दिन ही घर पर रही. मैं 10 अगस्त को अभ्यास पर लौट आऊंगी. क्योंकि अक्टूबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप है, जो राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता है.