हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 का शुक्रवार को आठवां दिन था. 30 जुलाई का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा है. जहां शूटर मनु भाकर, तीरंदाज दीपिका कुमारी, धावक दुती चंद ने निराश किया. वहीं लवलीना ने भारत का एक पदक पक्का किया.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-13 , 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरी तरफ दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 9: ऐसा होगा 31 जुलाई का शेड्यूल, Medal के लिए दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी
दीपिका कुमारी का ओलंपिक पदक जीतने का सपना लगातार तीसरी बार टूट गया है. दीपिका क्वार्टर फाइनल में कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त अनसान से हार गई हैं. उनके अलावा एथलेटिक्स में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही थी.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 9: भारत को शनिवार से शुभ की उम्मीद, पदक पक्का करने का मौका
टोक्यो ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत के अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही. अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके. वहीं दुती चंद शुरुआती दौर से ही बाहर हो गईं. 4x400m Relay Mixed के पहले राउंड के दूसरी हीट में भारत (3:19.93) 8वें स्थान पर रहा. बेस्ट तीन के इस इवेंट में इस तरह भारत की चुनौती समाप्त हो गई.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: धाकड़ पंच से लवलीना का मेडल पक्का, Silver के लिए वर्ल्ड नंबर-1 से होगा मुकाबला
हॉकी में जहां शुरुआती तीन मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को हराकर पहली जीत दर्ज की. वहीं पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-3 से हराकर अपने पूल स्टेज के अभियान को खत्म करते हुए दूसरे नंबर पर काबिज हो गया.
देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">