नई दिल्ली: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीतने वाली मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा को भारतीय ओलंपिक संघ यानी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार देगा.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों (प्रशिक्षकों) के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की. इसके अनुसार गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपए, सिल्वर मेडल (रजत विजेता) के कोच को 10 लाख रुपए और ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
-
Indian Olympic Association announces cash rewards to athlete coaches winning medals in Tokyo. Coach of athlete winning Gold medal to be given Rs 12.5 lakhs,coach of athlete winning Silver medal to be given Rs 10 lakhs&coach of athlete winning Bronze medal to be given Rs 7.5 lakhs
— ANI (@ANI) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Indian Olympic Association announces cash rewards to athlete coaches winning medals in Tokyo. Coach of athlete winning Gold medal to be given Rs 12.5 lakhs,coach of athlete winning Silver medal to be given Rs 10 lakhs&coach of athlete winning Bronze medal to be given Rs 7.5 lakhs
— ANI (@ANI) July 24, 2021Indian Olympic Association announces cash rewards to athlete coaches winning medals in Tokyo. Coach of athlete winning Gold medal to be given Rs 12.5 lakhs,coach of athlete winning Silver medal to be given Rs 10 lakhs&coach of athlete winning Bronze medal to be given Rs 7.5 lakhs
— ANI (@ANI) July 24, 2021
आईओए महासचिव राजीव मेहता के मुताबिक, हमें ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिये प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत करना होगा. वे दिन रात खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं. वे भी खिलाड़ियों की तरह कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 75 लाख रुपए
आईओए ने बीते दिन गुरुवार को घोषणा की थी कि वह टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख और प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ को बोनस के रूप में 25 लाख रुपए देगा. उसने रजत पदक विजेता के लिए 40 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता के लिये 25 लाख रुपए की घोषणा की.
टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: टीटी में मनिका और सुतीर्था का जबरदस्त प्रदर्शन, महिला सिंगल्स में पहला राउंड जीता
ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है. मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.