चंड़ीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद आज हॉकी टीम के खिलाड़ी पंजाब पहुंचे. इन खिलाड़ियों ने सबसे पहले स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. इसके बाद ये सभी खिलाड़ी जालंधर कैंट पहुंचेंगे जहां इन खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित होगा.
स्वर्ण मंदिर में हॉकी खिलाड़ियों के पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान इन खिलाड़ियों के परिजन भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. बता दें, पूर्व ओलम्पियन परगट सिंह से लेकर मौजूदा हॉकी कैप्टन मनप्रीत सिंह तक मिट्ठापुर ने देश को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं.
-
Amritsar | Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur felicitates members of the Indian men's hockey team that won the bronze medal in the Tokyo Olympics pic.twitter.com/v9sR9yLy03
— ANI (@ANI) August 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Amritsar | Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur felicitates members of the Indian men's hockey team that won the bronze medal in the Tokyo Olympics pic.twitter.com/v9sR9yLy03
— ANI (@ANI) August 11, 2021Amritsar | Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur felicitates members of the Indian men's hockey team that won the bronze medal in the Tokyo Olympics pic.twitter.com/v9sR9yLy03
— ANI (@ANI) August 11, 2021
पंजाब में कल होगा खिलाड़ियों का सम्मान समारोह
पंजाब सरकार गुरुवार को ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि, गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और राज्य के अन्य मेडल विजेताओं समेत ओलंपिक में पंजाब की ओर से शामिल सभी खिलाड़ियों को कल सम्मानित किया जाएगा.
गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में इन सभी खिलाड़ियों को 32.67 रुपये का कैश अवॉर्ड दिया जाएगा. इस दौरान गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार 2.51 करोड़ रुपये का इनाम देगी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. जबकि राज्यपाल वीपी सिंह बडनोर इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे.