हला: जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हला ओपन में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-5 ज्वेरेव को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में डेविड गोफिन ने 3-6, 6-1, 7-6 (3) से करारी शिकस्त दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह ग्रास कोर्ट पर खेले गए मर्सडीज कप के पहले दौर में भी ज्वेरेव को वर्ल्ड रैकिंग में 170वें स्थान पर काबिज डस्टिन ब्राउन से मात खानी पड़ी थी.
![डेविड गोफिन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3628344_david-goffin.jpg)
गोफिन के खिलाफ जर्मन खिलाड़ी की शुरुआत हालांकि दमदार रही लेकिन वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए, 6-3 से पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में गोफिन ने दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया.
तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां गोफिन ने 7-3 से मैच अपने नाम किया. सेमीफाइनल में गोफिन का सामना मैटियो बेरेटीनी से होगा.