ETV Bharat / sports

एथलीटों के करियर को बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका : नडाल - नाओमी ओसाका

13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा, "मैं ओसाका को समझ सकता हूं लेकिन मेरे अनुसार, मीडिया वो है जो हमारी उपलब्धियों के बारे में लिखते हैं. अगर यह नहीं होते तो हम लोग भी इस तरह के एथलीट नहीं होते जैसे अभी हैं."

Rafael Nadal
Rafael Nadal
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:22 AM IST

पेरिस: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का मानना है कि किसी एथलीट के करियर को बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है. नडाल का बयान ऐसे समय आया है जब पिछले दिन ही विश्व की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूरी बनाने की बात कही थी. हालांकि, नडाल ने ओसाका के इस फैसले की सराहना की है.

13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा, "मैं ओसाका को समझ सकता हूं लेकिन मेरे अनुसार, मीडिया वो है जो हमारी उपलब्धियों के बारे में लिखते हैं. अगर यह नहीं होते तो हम लोग भी इस तरह के एथलीट नहीं होते जैसे अभी हैं."

उन्होंने कहा, "इनके बिना हमें वो पहचान नहीं मिलती जो दुनिया में अभी है और शायद हम इतने लोकप्रिय भी नहीं होते."

जापान की ओसाका ने हाल ही में कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूर रहेंगे क्योंकि प्रेस वार्ता के दौरान लोग एथलीटों की मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखते हैं.

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने इस पर कहा था कि चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका की जिम्मेदारी बनती है कि वह मीडिया से बात करें.

फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके अंकिता, रामनाथन

डब्ल्यूटीए ने कहा, "हमारे लिए हर एक व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है. हमारे पास प्रोफेशनल टीम है जो खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखती है."

फ्रेंच ओपन के पहले राउंड की शुरूआत रविवार से होनी है.

पेरिस: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का मानना है कि किसी एथलीट के करियर को बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है. नडाल का बयान ऐसे समय आया है जब पिछले दिन ही विश्व की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूरी बनाने की बात कही थी. हालांकि, नडाल ने ओसाका के इस फैसले की सराहना की है.

13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा, "मैं ओसाका को समझ सकता हूं लेकिन मेरे अनुसार, मीडिया वो है जो हमारी उपलब्धियों के बारे में लिखते हैं. अगर यह नहीं होते तो हम लोग भी इस तरह के एथलीट नहीं होते जैसे अभी हैं."

उन्होंने कहा, "इनके बिना हमें वो पहचान नहीं मिलती जो दुनिया में अभी है और शायद हम इतने लोकप्रिय भी नहीं होते."

जापान की ओसाका ने हाल ही में कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से दूर रहेंगे क्योंकि प्रेस वार्ता के दौरान लोग एथलीटों की मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखते हैं.

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने इस पर कहा था कि चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका की जिम्मेदारी बनती है कि वह मीडिया से बात करें.

फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके अंकिता, रामनाथन

डब्ल्यूटीए ने कहा, "हमारे लिए हर एक व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है. हमारे पास प्रोफेशनल टीम है जो खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखती है."

फ्रेंच ओपन के पहले राउंड की शुरूआत रविवार से होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.