ETV Bharat / sports

'टूर्नामेंट्स नहीं हो रहे, ऐसे में फिट और प्रेरित रहना महत्वपूर्ण' -  दिविज शरण

दिविज शरण ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कुछ महीने पहले किसी ने इस तरह की स्थिति की कल्पना भी नहीं की थी.

Divij Sharan
Divij Sharan
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने कहा है कि लॉकडाउन की स्थिति में जब सभी टूर्नामेंट्स बंद हैं ऐसे में उनके लिए फिट और प्रेरित रहना अहम है.

शरण ने मीडिया से कहा, "कुछ महीने पहले किसी ने इस तरह की स्थिति की कल्पना भी नहीं की थी."

उन्होंने कहा, "मैं इस साल की शुरुआत से ही हर सप्ताह टूर्नामेंट खेल रहा हूं और क्रोएशिया में डेविस कप तक खेला. जब एटीपी ने कुछ सप्ताह के लिए सभी टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए तो यह एक तरीके से अच्छी खबर थी. मुझे लगा था कि यह छोटा ब्रेक लेने और परिवार के साथ समय बिता कोर्ट पर लौटने के लिए सही होगा."

Divij Sharan
दिविज शरण

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश टूर जून तक स्थगित हो गया और अब हम ग्रास कोर्ट सीजन की तरफ देख रहे हैं. कोई नहीं जानता कि हम कब टूर्नामेंट्स में लौटेंगे."

शरण ने हालांकि कहा कि वह स्थिति को नजाकत को समझते हैं, "लगभग हर देश में लॉकडाउन है. हम सभी को सरकार की गाइडलाइंस मानना चाहिए. यह टीम एफर्ट है, किसी की लापरवाही सिर्फ दूसरे इंसान को प्रभावित नहीं करेगी बल्कि इस बीमारी से निपटने में देरी करेगी."

शरण ने कहा कि वह इस समय न कोर्ट जा सकते हैं न जिम ऐसे में वह अपने घर में ही में वर्कआउट कर रहे हैं.

Divij Sharan
अपनी पत्नी के साथ दिविज शरण

उन्होंने कहा, "मेरे पास एक एक्सरसाइज बाईक है. मैं अपने बैंड, टीआरएक्स, मेडल बॉल और स्विस बॉल के साथ काफी एक्सरसाइज करता हूं. मैं हर दिन योगा भी करता हूं. यह सभी चीजें घर में एक सीमित जगह में की जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, "स्थिति ने मुझे मेरी पत्नी के साथ समय बिताने का मौका दिया है. पिछले साल हमारी शादी हुई और तब से हम बहुत कम साथ में रह पाते हैं."

उन्होंने कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी इतने लंबे ब्रेक से कैसे वापस आते हैं. सबसे अहम बात फिट रहना और प्रेरित रहना है क्योंकि तैयारी करने के लिए कोई टूर्नामेंट्स नहीं हैं."

नई दिल्ली: भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने कहा है कि लॉकडाउन की स्थिति में जब सभी टूर्नामेंट्स बंद हैं ऐसे में उनके लिए फिट और प्रेरित रहना अहम है.

शरण ने मीडिया से कहा, "कुछ महीने पहले किसी ने इस तरह की स्थिति की कल्पना भी नहीं की थी."

उन्होंने कहा, "मैं इस साल की शुरुआत से ही हर सप्ताह टूर्नामेंट खेल रहा हूं और क्रोएशिया में डेविस कप तक खेला. जब एटीपी ने कुछ सप्ताह के लिए सभी टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए तो यह एक तरीके से अच्छी खबर थी. मुझे लगा था कि यह छोटा ब्रेक लेने और परिवार के साथ समय बिता कोर्ट पर लौटने के लिए सही होगा."

Divij Sharan
दिविज शरण

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश टूर जून तक स्थगित हो गया और अब हम ग्रास कोर्ट सीजन की तरफ देख रहे हैं. कोई नहीं जानता कि हम कब टूर्नामेंट्स में लौटेंगे."

शरण ने हालांकि कहा कि वह स्थिति को नजाकत को समझते हैं, "लगभग हर देश में लॉकडाउन है. हम सभी को सरकार की गाइडलाइंस मानना चाहिए. यह टीम एफर्ट है, किसी की लापरवाही सिर्फ दूसरे इंसान को प्रभावित नहीं करेगी बल्कि इस बीमारी से निपटने में देरी करेगी."

शरण ने कहा कि वह इस समय न कोर्ट जा सकते हैं न जिम ऐसे में वह अपने घर में ही में वर्कआउट कर रहे हैं.

Divij Sharan
अपनी पत्नी के साथ दिविज शरण

उन्होंने कहा, "मेरे पास एक एक्सरसाइज बाईक है. मैं अपने बैंड, टीआरएक्स, मेडल बॉल और स्विस बॉल के साथ काफी एक्सरसाइज करता हूं. मैं हर दिन योगा भी करता हूं. यह सभी चीजें घर में एक सीमित जगह में की जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, "स्थिति ने मुझे मेरी पत्नी के साथ समय बिताने का मौका दिया है. पिछले साल हमारी शादी हुई और तब से हम बहुत कम साथ में रह पाते हैं."

उन्होंने कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी इतने लंबे ब्रेक से कैसे वापस आते हैं. सबसे अहम बात फिट रहना और प्रेरित रहना है क्योंकि तैयारी करने के लिए कोई टूर्नामेंट्स नहीं हैं."

Last Updated : Apr 3, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.