लंदन: विंबलडन चैंपियनशिप का 134 वां संस्करण सोमवार से शुरू होने जा रहा है वहीं ये पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण रद कर दिया गया था. टूर्नामेंट का समापन 11 जुलाई को होगा.
गत पुरुष एकल चैंपियन नोवाक जोकोविच ने शीर्ष वरीयता प्राप्त के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, मौजूदा महिला एकल विजेता सिमोना हालेप काफ की चोट के कारण प्रतियोगिता से हट गई हैं.
इसके अलावा राफेल नडाल, डोमिनिक थीम और नाओमी ओसाका ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. दूसरी ओर रोजर फेडरर को अपनी नौवीं विंबलडन ट्रॉफी उठाने और ऐतिहासिक ग्रास-कोर्ट पर अपने रिकॉर्ड का विस्तार करने की जल्दबाजी होगी.
विंबलडन 2021 सीडिंग
पुरुष एकल: नोवाक जोकोविच (1), डेनियल मेदवेदेव (2), स्टेफानोस सितसिपास (3), डोमिनिक थीम (4), एलेक्जेंडर ज्वेरेव (5), आंद्रे रुबलेव (6), रोजर फेडरर (7), माटेओ बेरेटिनी (8) , रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट (9), डिएगो श्वार्ट्ज़मैन (10)
महिला एकल: एश्ले बार्टी (1), आर्यना सबलेंका (2), एलिना स्वितोलिना (3), सोफिया केनिन (4), बियांका एंड्रीस्कु (5), सेरेना विलियम्स (6), इगा श्वांते (7), करोलिना प्लिस्कोवा (8) , बेलिंडा बेनसिक (9), पेट्रा क्वितोवा (10).