लंदन: पूर्व चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे और अमेरिका की वीनस विलियमस को 28 जून से शुरू होने वाले विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है. यहां आल इंग्लैंड क्लब में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 34 साल के मरे 2013 और 2016 में पुरुष एकल वर्ग में चैंपियन रह चुके हैं. वहीं, 40 साल की वीनस महिला एकल वर्ग में पांच बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
पुरुष एकल वर्ग में मरे के अलावा फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में पहुंचने वाले युवा खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज, लियाम ब्रोडी, जय क्लार्क और जैक ड्रेपर को भी वाइल्ड कार्ड मिला है.
फ्रेंच ओपन से हटने वाली दुनिया की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका अभी भी विंबलडन की एंट्री लिस्ट में है.
कोरोना के बाद से ब्रिटेन में यह पहला टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आउटडोर हो रहा है। 28 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 50 फीसदी दर्शकों स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.