ETV Bharat / sports

वीनस को खल रही हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन की कमी

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:59 PM IST

वीनस ने कहा, " आपके पास हमेशा अपने सपने होते हैं. इसलिए मैं उन्हें अपने पास रखता हूं. मैं रोलां गैरों को जीतना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा दूर नहीं थी. यही बात ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ भी है. मैं थोड़ी दुर्भाग्यशाली थी. मैंने हमेशा इस खिताब को मिस किया है."

venus williams
venus williams

न्यूयॉर्क: विश्व रैंकिंग में 67वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स फिलहाल इस खेल से दूर नहीं होना चाहती है क्योंकि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी सूखे को समाप्त करना है.

39 साल की वीनस ने अपने करियर में अब तक पांच बार विंबलडन खिताब और दो बार अमेरिका ओपन खिताब जीते हैं. उन्होंने इसके अलावा 14 युगल ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किए हैं. लेकिन उनकी झोली अभी भी फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन से खाली है.

venus williams
वीनल विलियम्स
वीनस ने कहा, " आपके पास हमेशा अपने सपने होते हैं. इसलिए मैं उन्हें अपने पास रखता हूं. मैं रोलां गैरों को जीतना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा दूर नहीं थी. यही बात ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ भी है. मैं थोड़ी दुर्भाग्यशाली थी. मैंने हमेशा इस खिताब को मिस किया है."सेरेना विलियम्स की बहन वीनस ने अपना पिछला एकल खिताब 12 साल पहले जीता था. लेकिन वो अभी भी इस खेल से बहुत प्यार करती हैं और भविष्य में इसे जीतने का प्रयास करना चाहती है.उन्होंने कहा, " मैं शायद अब उतना ज्यादा नहीं खेल रही हूं, जितना कि मैं पहले खेल चुकी हूं. हम देखेंगे कि मैं कैसा महसूस करती हूं. मुझे अभी भी अधिक से अधिक खिताब जीतना पसंद है. मेरे पास शानदार समय हैं. मैं शीर्ष पर रही हूं, मैं नीचे भी हुई हूं. कुल मिलाकर मैंने ये सब किया है और मैं इससे खुश हूं."

वीनस विलियम्स का करियर

वीनस अपने प्रोफेशनल करियर में 2003 और 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की फाइनलिस्ट रही थीं वहीं, 2002 में वो फेंच ओपन की फाइनेलिस्ट रही थीं. इसके अलावा विंबलडन में उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007, 2008 के खिताब अपने नाम किए. इसके अलावा यूएस ओपन में 2000 और 2001 की विजेयता रहीं हैं.

न्यूयॉर्क: विश्व रैंकिंग में 67वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स फिलहाल इस खेल से दूर नहीं होना चाहती है क्योंकि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी सूखे को समाप्त करना है.

39 साल की वीनस ने अपने करियर में अब तक पांच बार विंबलडन खिताब और दो बार अमेरिका ओपन खिताब जीते हैं. उन्होंने इसके अलावा 14 युगल ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किए हैं. लेकिन उनकी झोली अभी भी फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन से खाली है.

venus williams
वीनल विलियम्स
वीनस ने कहा, " आपके पास हमेशा अपने सपने होते हैं. इसलिए मैं उन्हें अपने पास रखता हूं. मैं रोलां गैरों को जीतना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा दूर नहीं थी. यही बात ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ भी है. मैं थोड़ी दुर्भाग्यशाली थी. मैंने हमेशा इस खिताब को मिस किया है."सेरेना विलियम्स की बहन वीनस ने अपना पिछला एकल खिताब 12 साल पहले जीता था. लेकिन वो अभी भी इस खेल से बहुत प्यार करती हैं और भविष्य में इसे जीतने का प्रयास करना चाहती है.उन्होंने कहा, " मैं शायद अब उतना ज्यादा नहीं खेल रही हूं, जितना कि मैं पहले खेल चुकी हूं. हम देखेंगे कि मैं कैसा महसूस करती हूं. मुझे अभी भी अधिक से अधिक खिताब जीतना पसंद है. मेरे पास शानदार समय हैं. मैं शीर्ष पर रही हूं, मैं नीचे भी हुई हूं. कुल मिलाकर मैंने ये सब किया है और मैं इससे खुश हूं."

वीनस विलियम्स का करियर

वीनस अपने प्रोफेशनल करियर में 2003 और 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की फाइनलिस्ट रही थीं वहीं, 2002 में वो फेंच ओपन की फाइनेलिस्ट रही थीं. इसके अलावा विंबलडन में उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007, 2008 के खिताब अपने नाम किए. इसके अलावा यूएस ओपन में 2000 और 2001 की विजेयता रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.