हैदराबाद : ट्विटर पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पूर्व बिग-बॉस कंटेस्टेंट वीना मलिक के बीच ट्वीट्स के जरिए जंग छिड़ गई है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले शीशा कैफे का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर आ रहे थे और उनके साथ सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ वहां मौजूद थीं.
इसके बाद भारत से मिली हार के बाद फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ऐसे में वीना मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए ट्वीट किया- सानिया, मैं बच्चे के लिए परेशान हूं. तुम लोग उसे शीशा प्लेस ले गए थे. तुम्हें नहीं लगता कि ये खतरनाक है? जितना मुझे पता है, आर्चीज जंक फूड के लिए मशहूर है जो एथलीट्स के लिए नुकसानदायक है. तुमको पता होना चाहिए क्योंकि तुम एक मां और खुद एक एथलीट हो?इस बात का सानिया ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया- मैं अपने बच्चे को शीशा कैफे नहीं ले गई. वैसे भी तुम्हें या दुनिया में किसी को भी इस बारे में सोचने की जरूरत है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने बच्चे का सबसे अच्छे से ख्याल रख सकती हूं. और दूसरी बात मैं पाकिस्तान टीम की डायटिशियन या मां या प्रिंसिपल या टीचर नहीं हूं.
एक अन्य ट्वीट में सानिया ने लिखा- कब वे सोते, जगते और खाते हैं.... धन्यवाद अपना कंसर्न दिखाने के लिए, ये बहुत मायने रखता है.