न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2019 में रोजर फेडरर के सामने पहले सेट में जीत हासिल करने वालो सुमित नागल आज पहले मैच को जीतकर दूसरे दौर के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बता दें कि नागल ने 2019यूएस ओपन के पहले दौर में पहुंच कर रोजर फेडरर का सामना किया था जिसके बाद उन्होंने पहला सेट भी जीता लेकिन वो मैच जीतने में नाकाम रहें
जिसके बाद अब वो 2020 यूएस ओपन में फिर से अपना दमखम दिखाते हुए पहले मैच में अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडली क्लार्क से भिड़े जिसमें उन्होंने 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा और दूसरे दौर में जगह बनाई. बता दें कि वो किसी ग्रैंड स्लैम में पहला मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले ये कारनामा 2013 में सोमदेव से कर दिखाया था. उन्होंने लूक्स लाको को हरा कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
हालांकि ये दूसरा दौर नागल के लिए बिलकुल बी आसान नहीं होने वाला है. बता दें कि नागल का सामना ऑस्ट्रिया के डॉमिलिक थीम से होगा. ये इन दोनों की पहली मुलाकात भी होगी.
थीम को यूएस ओपन में बड़ा दावेदार को तौर पर देखा जा रहा है. वहीं वो अपने पहले मैच में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे जिसमें उनके विरोधी जाओमी मुनार ने इंजरी के चलते मैच से नाम वापस ले लिया.
मैच डेट: September 3
मैच टाइम: 10.45 PM IST