न्यूयॉर्क: दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डे मिनाउर की यूएस ओपन में चुनौती को खत्म कर दिया. थीम के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वो अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं.
थीम की इस जीत के चलते वो अपने करियर के चौथे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे.
इन दोनों की इस भिड़ंत के चर्चे अभी से खबरों का बाजार गर्म किए हुए है.
बता दें कि थीम को लेकर पूर्व विश्व नंबर एक मेट्स ने कहा था कि वो अजेय हैं और वो जितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में उनको कोई नहीं रोक सकता.
हालांकि उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जो इस वक्त इस ग्रैंड स्लैम में उनका विजय रथ रोक सकता है तो वो है डेनिल मेदवेदेव.
ऐसे दावों के चलते ये कह पाना मुश्किल होगा की अंतिम मुकाबलें में जगह किसकी पक्की होगी क्योंकि ये मुकाबला दोनों ही खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होने जा रहा है.
डॉमिनिक थीम के लिए ये बात कही जाती है कि वो क्ले कोर्ट स्पेशलिस्ट हैं लेकिन वो हार्ड कोर्ट पर भी क्ले कोर्ट की तरह खेल कर काफी आगे तक आ चुके हैं. ऐसे में क्या मेदवेदेव होंगे उनको रोकने वाले ये तो वलक्त ही बताएगा.