ETV Bharat / sports

US OPEN 2020 को मिला न्यू जेनेरेशन चैंपियन, डॉमिनिक थीम ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम - US open 2020 Men's Single final

डॉमिनिक थीम ने 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (9-7) से अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर जीता अपना पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल.

US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:35 PM IST

न्यूयॉर्क: ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थीम ने पांचवें सेट टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना पहला मेजर खिताब जीता.

दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने अपना पहला मेजर खिताब जीतने के लिए एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से फ्लशिंग मीडोज में हाराकर इतिहास रचा.

वीडियो

1949 के बाद से पहली बार थीम ने 2 सेटों से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए फाइनल जीता ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

71 साल बाद डॉमिनिक थीम यूएस ओपन फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले1949 में पैंचो गोंजालेज दो सेट से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए वो यूएस ओपन चैंपियंन बने थे. उन्होंने ये कारनामा टेड श्रोएडर के खिलाफ कर दिखाया था.

देखिए वीडियो

मैच हारने के बाद ज्वेरेव ने कहा, "काश, आप (थीम) थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर खड़ा होता. लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं."

थीम ने मैच जीतने के बाद कहा, "हम एक दूसरे को 2014 से जानते हैं और तबसे हम काफी अच्छे दोस्त हैं और हम फिर एक महान प्रतिद्वंद्वी भी बन गए. हमने कोर्ट में और कोर्ट के बाहर काफी अच्छा समय बिताया है. ये आश्चर्यजनक है कि इस क्षण को साझा करने के लिए हमारा सफर हमें कितना दूर ले आया है. काश आज हम दोनों विजेता होते. हम दोनों इसके हकदार थे."

US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
थीम और ज्वेरेव के स्टैट्स

थीम थॉमस मस्टर (1995 रोलैंड गैरोस) के बाद मेजर चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे ऑस्ट्रियन खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने पहले तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल हारने के बाद अपने करियर का पहला टाइटल जीता है. इससे पहले थीम ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच के हाथों पांच-सेट के मैच में हार का सामना किया था.

US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
डॉमिनिक थीम

इस साल यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल सेमीफाइनल का हिस्सा न बन सके.

जिसमें से रोजर फेडरर ने घुटने की सर्जरी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था वहीं राफेल नडाल ने कोविड के कहर से अपने आपको को टूर्नामेंट से दूर रखा और नोवाक जोकोविच लाइन्स वूमन को मैच के दौरान इंजर्ड करने के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए थे.

न्यूयॉर्क: ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थीम ने पांचवें सेट टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना पहला मेजर खिताब जीता.

दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने अपना पहला मेजर खिताब जीतने के लिए एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से फ्लशिंग मीडोज में हाराकर इतिहास रचा.

वीडियो

1949 के बाद से पहली बार थीम ने 2 सेटों से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए फाइनल जीता ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

71 साल बाद डॉमिनिक थीम यूएस ओपन फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले1949 में पैंचो गोंजालेज दो सेट से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए वो यूएस ओपन चैंपियंन बने थे. उन्होंने ये कारनामा टेड श्रोएडर के खिलाफ कर दिखाया था.

देखिए वीडियो

मैच हारने के बाद ज्वेरेव ने कहा, "काश, आप (थीम) थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर खड़ा होता. लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं."

थीम ने मैच जीतने के बाद कहा, "हम एक दूसरे को 2014 से जानते हैं और तबसे हम काफी अच्छे दोस्त हैं और हम फिर एक महान प्रतिद्वंद्वी भी बन गए. हमने कोर्ट में और कोर्ट के बाहर काफी अच्छा समय बिताया है. ये आश्चर्यजनक है कि इस क्षण को साझा करने के लिए हमारा सफर हमें कितना दूर ले आया है. काश आज हम दोनों विजेता होते. हम दोनों इसके हकदार थे."

US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
थीम और ज्वेरेव के स्टैट्स

थीम थॉमस मस्टर (1995 रोलैंड गैरोस) के बाद मेजर चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे ऑस्ट्रियन खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने पहले तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल हारने के बाद अपने करियर का पहला टाइटल जीता है. इससे पहले थीम ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच के हाथों पांच-सेट के मैच में हार का सामना किया था.

US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam
डॉमिनिक थीम

इस साल यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल सेमीफाइनल का हिस्सा न बन सके.

जिसमें से रोजर फेडरर ने घुटने की सर्जरी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था वहीं राफेल नडाल ने कोविड के कहर से अपने आपको को टूर्नामेंट से दूर रखा और नोवाक जोकोविच लाइन्स वूमन को मैच के दौरान इंजर्ड करने के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए थे.

Last Updated : Sep 14, 2020, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.