न्यूयॉर्क: ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी डॉमिनिक थीम ने पांचवें सेट टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना पहला मेजर खिताब जीता.
दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने अपना पहला मेजर खिताब जीतने के लिए एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से फ्लशिंग मीडोज में हाराकर इतिहास रचा.
1949 के बाद से पहली बार थीम ने 2 सेटों से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए फाइनल जीता ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
71 साल बाद डॉमिनिक थीम यूएस ओपन फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले1949 में पैंचो गोंजालेज दो सेट से पीछे चलने के बाद वापसी करते हुए वो यूएस ओपन चैंपियंन बने थे. उन्होंने ये कारनामा टेड श्रोएडर के खिलाफ कर दिखाया था.
मैच हारने के बाद ज्वेरेव ने कहा, "काश, आप (थीम) थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर खड़ा होता. लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं."
थीम ने मैच जीतने के बाद कहा, "हम एक दूसरे को 2014 से जानते हैं और तबसे हम काफी अच्छे दोस्त हैं और हम फिर एक महान प्रतिद्वंद्वी भी बन गए. हमने कोर्ट में और कोर्ट के बाहर काफी अच्छा समय बिताया है. ये आश्चर्यजनक है कि इस क्षण को साझा करने के लिए हमारा सफर हमें कितना दूर ले आया है. काश आज हम दोनों विजेता होते. हम दोनों इसके हकदार थे."
![US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8791469_thum.jpg)
थीम थॉमस मस्टर (1995 रोलैंड गैरोस) के बाद मेजर चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे ऑस्ट्रियन खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने पहले तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल हारने के बाद अपने करियर का पहला टाइटल जीता है. इससे पहले थीम ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच के हाथों पांच-सेट के मैच में हार का सामना किया था.
![US open 2020: Dominic Thiem becomes new Generation champion, Wins his first grandslam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8791469_jkvhgh.jpeg)
इस साल यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल सेमीफाइनल का हिस्सा न बन सके.
जिसमें से रोजर फेडरर ने घुटने की सर्जरी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था वहीं राफेल नडाल ने कोविड के कहर से अपने आपको को टूर्नामेंट से दूर रखा और नोवाक जोकोविच लाइन्स वूमन को मैच के दौरान इंजर्ड करने के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए थे.