न्यू यॉर्क: तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनियल मेदवेदेव ने शनिवार को तीसरे दौर का मुकाबला आसानी से लगातार सेटों में जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के प्री क्वाटर्रफाइनल में स्थान बना लिया.
विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने अमेरिका के जेजे वोल्फ को एक घंटे 48 मिनट में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया. मेदवेदेव ने मैच में सात बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 33 विनर्स लगाए. वोल्फ को मैच में 41 बेजां भूलें करना भारी पड़ गया.
मेदवेदेव ने मैच के बाद अपने विरोधी खिलाड़ी की तारीफ की और कहा, "मुझे पक्का यकीन है कि उसकी रैंकिंग बढ़ने वाली है. मैंने वो सब कुछ किया जिससे मैं उस पर भारी पड़ सकूं और उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकूं. मैंने इस मैच से पहले एक भी सर्व नहीं गंवाया था, इस मैच में भी हर वक्त मैं लेवल हाई रख रहा था."
अब उसका अगले मैच में सामना अमेरिका के फ्रांसेस टिआफो से होगा.
यह भी पढ़ें- पठानकोट SSP से मिले सनी देओल, जताई सुरेश रैना के परिवार को न्याय दिलाने की उम्मीद
महिला वर्ग में 15वीं सीड यूनान की मारिया सकारी ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात्र 55 मिनट में 6-3, 6-1 से हराकर प्री क्वॉटर्रफाइनल में जगह बना ली. अप उनका मुकाबला प्री क्वॉटर्रफाइनल में सेरेना विलियम्स से होगा. सेरेना विलियम्स ने स्लोएंस स्टीफंस को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई है.