न्यूयॉर्क: दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने साल के चौथे और आखरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. 2 घंटे 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन नडाल ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया.
आपको बता दें कि नडाल ने 8वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 24वीं सीड इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा. बेरेटिनी ने वर्ल्ड नंबर-13 फ्रांस के गेल मोनफिल्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. चार घंटे तक चले इस मुकाबले में 23 साल के बेरेटिनी ने गेल मोनफिल्स को 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 7-6 (7-5) से मात दे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे है.