न्यूयार्क : रोहन बोपन्ना की पुरूष युगल और मिश्रित युगल में हार के साथ ही अमेरिकी ओपन में भारत का अभियान खत्म हो गया. भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले युगल खिलाड़ी बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 15वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और जैमी मर्रे ने दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से हराया.
मिश्रित युगल में बोपन्ना और अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स को फ्रांस के फेब्रिस मार्तिन और अमेरिका की रफेल अतावो की जोड़ी ने 7-5, 7-6 से मात दी. लिएंडर पेस और दिविज शरण पहले ही दौर से बाहर हो चुके हैं. एकल में सुमित नागल और प्रजनेश गुणेश्वरन को भी पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी.
वहीं दूसरे तरफ पुरूष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंम्बर 1 नोवाक जोकोविच प्री-क्वॉटरफाइनल मैच के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका भी सोमवार को महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनचिच के खिलाफ हार के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई.