न्यूयॉर्क: कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू ने बुधवार को बेल्जियम की एलीसे मर्टन्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के महिला एकल वर्ग के अंतिम-4 में जगह पक्की कर ली. अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत बेलिंडा बेनसिच से होगी. 19 साल की खिलाड़ी एंड्रीस्कू ने 25वीं वरीय मर्टन्स को 3-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी और अब वे स्विट्जरलैंड की 13वीं वरीय बेनसिच के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगी.
बेनसिच ने क्रोएशिया की 23वीं वरीयता प्राप्त डोना वेकिच का सफर 7-6, 6-3 से समाप्त किया. एंड्रीस्कू इस तरह एक दशक में यूएस ओपन के अंतिम-4 में जगह बनाने वाली पहली युवा खिलाड़ी बन गईं. एंड्रीस्कू और बेनसिच कभी एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं. वहीं सेरेना विलियम्स 24वां ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतकर मार्गेट कोर्ट के रेकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी और दूसरे सेमीफाइनल में उनका सामना यूक्रेन की पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना से होगा.
बेनसिच ने कहा, ‘सेमीफाइनल में पहुंचना अच्छा लग रहा है. मैं इस दिन का सपना देख रही थी. मैंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की है और हां, ये बहुत अच्छा अहसास है.’ इस साल इंडियन वेल्स और टोरंटो की विजेता एंड्रीस्कू 2009 में कैरोलिन वोज्नियाकी के बाद यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली युवा खिलाड़ी बन गईं.