वियना: विश्व नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच 2007 में जब उन्होंने ट्रोफी उठाई थी उसके बाद पहली बार ऑस्ट्रियान टूर्नामेंट में लौटे हैं.
जोकोविच ने अपने पहले मैच में एक कठिन परीक्षा पास की,जहां इनका सामना एक अच्छे दोस्त और हमवतन फिलिप क्राजिनोविक से हुआ था.
ये भी पढ़े: पीट सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी सपना सच होने के बराबर: जोकोविच
जोकोविच को पहले सेट में दो बार सर्विस मिली जिसको उन्होंने ड्रॉ कर दिया.
अब उनका क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बोर्ना कॉरिक से सामना होगा.
दूसरी ओर ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपनी पहली मीटिंग में कारेन खाचनोव को हराकर बाहर किया.
जबकि पहला सेट टाई ब्रेकर में खत्म हुआ था. ये मैच दोनों तरफ जा सकता था लेकिन दिमित्रोव ने 8-6 से सेट को बचा लिया.
ये भी पढ़े: जेवरेव ने कोलोन में एक और खिताब जीता, श्वार्टजमैन को दी मात
इस तरफ लॉकल फेवरेट और डिफेंडिंग चैंपियन डॉमिनिक थीम को 23 साल के उक्रानियन विटालि सचो के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
हालांकि यूएस ओपन चैंपियन ने मैच को 6-4 7-5 से जीतकर अपने स्तर को ऊपर उठाया अगले राउंड में प्रवेश किया.