लंदन: स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है.
इस घटना की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने एक प्रेस को बताया कि ये तीन बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन अपने घर पर ही आइसोलेशन में है और उन्हें अब भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की उम्मीद है.
मर्रे को वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी को शुरू होगा. खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पर क्वारंटीन पर रहना अनिवार्य है.