ETV Bharat / sports

दुबई ओपन : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लिस्टर्स की निराशाजनक वापसी, मुगुरुजा ने दी मात

गरबाइन मुगुरुजा ने अपने पहले मैच में किम क्लिस्टर्स को 2-6, 6-7 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

किम क्लाइस्टर्स
किम क्लाइस्टर्स
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:31 PM IST

बीजिंग: चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स की टेनिस में वापसी निराशाजनक रही और उन्हें मंगलवार को दुबई चैंपियनशिप के अपने पहले ही मैच में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

देखिए वीडियो

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लिस्टर्स ने 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अब वापसी की है और उन्हें पहले राउंड में ही मुगरुजा के खिलाफ 2-6, 6-7 से मात खानी पड़ी.

वह पहले सेट में काफी संघर्ष करती नजर आईं और 2-6 से हार गईं. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में विपक्षी को टक्कर दी लेकिन स्पेन की खिलाड़ी ने मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया.

किम क्लिस्टर्स
किम क्लिस्टर्स की मुख्य उपलब्धियां

क्लिस्टर्स ने इस हार के बाद ट्विटर पर लिखा, 'मैं भले ही मैच हार गई लेकिन मेरे लिए यह एक जीत है, क्योंकि मैं कोर्ट पर वापसी करने में कामयाब रही. जो फीलिंग और एनर्जी मैं मिस कर रही थी, अब उसे पा रही हूं.'

  • I may have lost the match but for me this was a win. Being back on Court ... that’s the feeling and energy I’ve missed and loved finding it again. Now looking forward to working together with my team to continue to grow and find my rhythm - step by step! 💪 #fortheloveofthegame pic.twitter.com/wFRcp4JaYq

    — Kim Clijsters (@Clijsterskim) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्लिस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं.

इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था.

चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था.

किम क्लिस्टर्स
किम क्लिस्टर्स

गौरतलब है कि 36 साल की क्लाइस्टर्स एकल वर्ग में चार ग्रैंड स्लेम खिताब और युगल वर्ग में दो ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकी हैं.

उन्होंने संन्यास से पहली बार वापसी करने के बाद लगातार तीन एकल ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे.

बीजिंग: चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स की टेनिस में वापसी निराशाजनक रही और उन्हें मंगलवार को दुबई चैंपियनशिप के अपने पहले ही मैच में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

देखिए वीडियो

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लिस्टर्स ने 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अब वापसी की है और उन्हें पहले राउंड में ही मुगरुजा के खिलाफ 2-6, 6-7 से मात खानी पड़ी.

वह पहले सेट में काफी संघर्ष करती नजर आईं और 2-6 से हार गईं. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में विपक्षी को टक्कर दी लेकिन स्पेन की खिलाड़ी ने मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया.

किम क्लिस्टर्स
किम क्लिस्टर्स की मुख्य उपलब्धियां

क्लिस्टर्स ने इस हार के बाद ट्विटर पर लिखा, 'मैं भले ही मैच हार गई लेकिन मेरे लिए यह एक जीत है, क्योंकि मैं कोर्ट पर वापसी करने में कामयाब रही. जो फीलिंग और एनर्जी मैं मिस कर रही थी, अब उसे पा रही हूं.'

  • I may have lost the match but for me this was a win. Being back on Court ... that’s the feeling and energy I’ve missed and loved finding it again. Now looking forward to working together with my team to continue to grow and find my rhythm - step by step! 💪 #fortheloveofthegame pic.twitter.com/wFRcp4JaYq

    — Kim Clijsters (@Clijsterskim) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्लिस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं.

इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था.

चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था.

किम क्लिस्टर्स
किम क्लिस्टर्स

गौरतलब है कि 36 साल की क्लाइस्टर्स एकल वर्ग में चार ग्रैंड स्लेम खिताब और युगल वर्ग में दो ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकी हैं.

उन्होंने संन्यास से पहली बार वापसी करने के बाद लगातार तीन एकल ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.