मेलबर्न: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ग्रैंड स्लैम और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए मेलबर्न पहुंच चुके हैं. नडाल ने पहला खिताब साल 2009 में जीता था. उन्होंने पैर की चोट के कारण साल 2021 सीजन जल्दी समाप्त कर दिया था.
उन्होंने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अबू धाबी में खेले जा रहे मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप में वापसी की थी. वहीं, वे जब स्पेन पहुंचे तो कोविड से संक्रमित पाए गए थे. नडाल ने तब कहा था कि उनका कोविड आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: यूरोपीय फुटबॉल पर कोविड का साया, बार्सिलोना का संकट बढ़ा, लीस्टर-नॉविच मैच स्थगित
हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को ब्लू मेलबर्न कोर्ट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, किसी को मत बताना कि मैं यहां हूं. जल्द ही यह ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें हजारों प्रशंसकों ने उनकी सफलता की कामना की.
-
🤫 Don’t tell anyone…
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
… here I am 😉 pic.twitter.com/x1F2BJnH3y
">🤫 Don’t tell anyone…
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 31, 2021
… here I am 😉 pic.twitter.com/x1F2BJnH3y🤫 Don’t tell anyone…
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) December 31, 2021
… here I am 😉 pic.twitter.com/x1F2BJnH3y
एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, आपका स्वागत है राफेल, जबकि दूसरे ने कहा, अब इंतजार नहीं कर सकता. रोजर फेडरर एक सर्जरी के कारण सीजन के शुरुआती ग्रैंड स्लैम में नहीं खेल रहे हैं. वहीं, सर्बियाई वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की.