न्यूयॉर्क: भारत के नंबर-2 पुरुष युगल खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी न्यूयॉर्क ओपन से बाहर हो गई है. शरण और सिताक की जोड़ी को अमेरिका के स्टीवन जॉनसन और रैली ओपेल्का की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
शरण और सिताक की जोड़ी ने इससे पहले अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
इसके पहले पुरुष युगल खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी ने टॉप सीड अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगर को पहले राउंड में मात देकर न्यूयॉर्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. शरण और सिताक की जोड़ी ने ऑस्टिन और फ्रांको की जोड़ी को एक घंटे 19 मिनट में सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी.
दूसरी ओर भारत में चल रहे बेंगलुरू ओपन में भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू अब्देन की जोड़ी पुरुष युगल के दूसरे राउंड में पहुंच गई. पेस और अब्देन की जोड़ी ने पहले दौर में स्लोवेनिया के ब्लाज रोला और चीन के झिझेन झांग की जोड़ी को 7-6, 6-4 से मात दी.
पेस भारत में अपना आखिरी एटीपी मुकाबला खेल रहे हैं और मैच शुरू होने से पहले उन्होंने हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया.
इस बीच, भारत के टॉप रैंक के खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन प्रजनेश गुणेनस्वरण ने जर्मनी के सेबस्टियन फेंसलेव को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
अन्य मुकाबलों में 17वीं सीड रामकुमार रामनाथन ने अभिनव शंगुमन को 6-1, 6-3 से जबकि सिद्धार्थ रावत ने ऋषी रेड्डी को 6-2, 6-2 से पराजित किया.