ETV Bharat / sports

सुमित नागल टोक्यो ओलंपिक एकल ड्रॉ में, युकी चोट के कारण बाहर

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:38 PM IST

सुमित नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी जो टोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश का आधार थी. प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर होने के कारण टोक्यो का टिकट नहीं कटा सके.

Sumit nagal in tokyo olympic draw, Yuki bhambari to miss due to injury
Sumit nagal in tokyo olympic draw, Yuki bhambari to miss due to injury

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टोक्यो ओलंपिक पुरूष एकल वर्ग में खेल सकेंगे. ITF ने AITF को इसकी पुष्टि की.

नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी जो टोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश का आधार थी. प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर होने के कारण टोक्यो का टिकट नहीं कटा सके.

टेनिस में आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा कुछ घंटे बाद समाप्त हो रही है.

कड़े प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमण के डर से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक से नाम वापिस ले लिया है.

AITF के एक अधिकारी ने कहा, "हमें ITF से मेल मिला है कि सुमित खेल सकता है. उसका ब्यौरा मांगा है. हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है."

युकी भांबरी की रैंकिंग 127 थी और उन्होंने कट में प्रवेश कर लिया था लेकिन हाल ही में अमेरिका में दाहिने घुटने के आपरेशन के कारण वो खेल नहीं सकेंगे.

भांबरी ने पीटीआई से कहा, "मैं नहीं खेलूंगा"

ये भी पढ़ें- बीते सीजन क्रुणाल पंड्या से झड़प के बाद अब दीपक हुड्डा ने छोड़ी बड़ौदा की टीम

नागल अगर खेल पाते हैं तो देखना ये होगा कि युगल में रोहन बोपन्ना के साथ वो उतर सकते हैं या नहीं. बोपन्ना और दिविज शरण को टोक्यो ओलंपिक में अभी तक जगह नहीं मिली है. बोपन्ना और दिविज की संयुकत रैंकिंग 113 और विकल्पों की सूची में वो पांचवें स्थान पर हैं.

नागल के खेलने से भारत मिश्रित युगल में भी टीम उतार सकता है. अभी अंकिता रैना और सानिया मिर्जा महिला युगल खेल रही हैं.

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टोक्यो ओलंपिक पुरूष एकल वर्ग में खेल सकेंगे. ITF ने AITF को इसकी पुष्टि की.

नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी जो टोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश का आधार थी. प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर होने के कारण टोक्यो का टिकट नहीं कटा सके.

टेनिस में आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा कुछ घंटे बाद समाप्त हो रही है.

कड़े प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमण के डर से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक से नाम वापिस ले लिया है.

AITF के एक अधिकारी ने कहा, "हमें ITF से मेल मिला है कि सुमित खेल सकता है. उसका ब्यौरा मांगा है. हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है."

युकी भांबरी की रैंकिंग 127 थी और उन्होंने कट में प्रवेश कर लिया था लेकिन हाल ही में अमेरिका में दाहिने घुटने के आपरेशन के कारण वो खेल नहीं सकेंगे.

भांबरी ने पीटीआई से कहा, "मैं नहीं खेलूंगा"

ये भी पढ़ें- बीते सीजन क्रुणाल पंड्या से झड़प के बाद अब दीपक हुड्डा ने छोड़ी बड़ौदा की टीम

नागल अगर खेल पाते हैं तो देखना ये होगा कि युगल में रोहन बोपन्ना के साथ वो उतर सकते हैं या नहीं. बोपन्ना और दिविज शरण को टोक्यो ओलंपिक में अभी तक जगह नहीं मिली है. बोपन्ना और दिविज की संयुकत रैंकिंग 113 और विकल्पों की सूची में वो पांचवें स्थान पर हैं.

नागल के खेलने से भारत मिश्रित युगल में भी टीम उतार सकता है. अभी अंकिता रैना और सानिया मिर्जा महिला युगल खेल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.