मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसुर को रविवार को यहां यर्रा वैली टेनिस क्लासिक के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी हमवतन डारिया गैवरिलोवा ने आसान जीत दर्ज की.
पिछले साल मार्च के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही स्टोसुर को चेक गणराज्य की 16वीं वरीयता प्राप्त मैरी बोजकोवा ने 6-2, 6-0 से हराया.
यूएस ओपन 2011 की चैंपियन स्टोसुर ने कोरोना वायरस महामारी और अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 2020 में टेनिस से ब्रेक लिया था जिससे वह विश्व रैंकिंग में 112वें नंबर पर खिसक गई.
-
🇦🇺 @bambamsam30 pounds a forehand winner! 👊#YarraValleyWTA pic.twitter.com/4L9BmFXCJG
— wta (@WTA) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇦🇺 @bambamsam30 pounds a forehand winner! 👊#YarraValleyWTA pic.twitter.com/4L9BmFXCJG
— wta (@WTA) January 31, 2021🇦🇺 @bambamsam30 pounds a forehand winner! 👊#YarraValleyWTA pic.twitter.com/4L9BmFXCJG
— wta (@WTA) January 31, 2021
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली विश्व में 451वीं रैंकिग की गैवरिलोवा ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-2, 6-0 से पराजित किया. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद पिछले साल फ्रेंच ओपन में वापसी की थी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिदिन 30,000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री
गैवरिलोवा अगले दौर में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स से भिड़ेगी. सेरना को पहले दौर में बाई मिली है. ऑस्ट्रेलिया की विश्व में नंबर एक एशलीग बार्टी को भी पहले दौर में बाई दी गई है.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट अमेरिका की डेनिली कोलिन्स ने बेल्जियम की यसलाइन बोनवेंचर को 6-3, 6-3 से जबकि उनकी हमवतन शेल्बी रोजर्स ने फियोना फेरा को 6-2, 7-5 से पराजित किया.
-
A quick start for @Daria_gav ⏰
— wta (@WTA) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
She defeats Kuzmova, 6-2, 6-0.#YarraValleyWTA pic.twitter.com/F5Szuw3q7Y
">A quick start for @Daria_gav ⏰
— wta (@WTA) January 31, 2021
She defeats Kuzmova, 6-2, 6-0.#YarraValleyWTA pic.twitter.com/F5Szuw3q7YA quick start for @Daria_gav ⏰
— wta (@WTA) January 31, 2021
She defeats Kuzmova, 6-2, 6-0.#YarraValleyWTA pic.twitter.com/F5Szuw3q7Y
मेलबर्न पार्क में ही चल रहे एक अन्य टूर्नामेंट जिप्सलैंड ओपन में लाटविया की 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको ने इटली की सारा इरानी को 4-6, 6-3, 6-1 से हराया.
फ्रांस की कारोलिना गर्सिया ने ऑस्ट्रेलिया की अरानी रोडियोनोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी.
एक अन्य मैच में एस्तोनिया की काइया कानेपी ने ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली आस्त्रा शर्मा के खिलाफ हार के कगार पर पहुंचने के बाद वापसी करके 1-6, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की.