मैड्रिड: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पर 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में मंगलवार को आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि लोपेज इस दौरान कोई भी आधिकारिक टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे. उन पर 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया.
ये भी पढ़े: लगातार तीसरे साल शीर्ष-2 में रहते हुए साल का अंत करेंगे जोकोविच और नडाल
लोपेज 2018 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 154वीं रैंकिंग तक पहुंचे थे लेकिन कभी किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए.
टीआईयू ने कहा कि मैच फिक्सिंग के तीन आरोप साबित हो गए लेकिन दो साबित नहीं हो सके हैं.
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ओपन में हो सकती है देरी, विक्टोरिया के खेल मंत्री ने दी जानकारी
इससे पहले टेनिस में फिक्सिंग को लेकर कई रिपोर्ट में दावे किए गए हैं. जिसमें ये कहा गया है कि पिछले कई समय से खिलाड़ी फिक्सिंग को लेकर बुकी के संपर्क में आए हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई थी.