ETV Bharat / sports

सिमोना हालेप ने US Open से वापस लिया नाम - सिमोना हालेप news

सिमोना हालेप ने ट्विटर पर लिखा, "सभी पहलुओं और जिन हालात का हम सामना कर रहे हैं उन पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अमेरिकी ओपन में खेलने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करूंगी."

Simona Halep
Simona Halep
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:53 PM IST

न्यूयॉर्क: विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप अमेरिकी ओपन का हिस्सा नहीं होंगी. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी.

देखिए वीडियो

दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप ने रविवार को प्राग में खिताब जीता था.

  • 1/2

    After weighing up all the factors involved and with the exceptional circumstances in which we are living, I have decided that I will not travel to New York to play the @usopen

    I always said I would put my health at the heart of my decision

    — Simona Halep (@Simona_Halep) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालेप ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में बने हालात को देखते हुए मैंने यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाने का फैसला किया है. मैंने हमेशा ही कहा है कि मेरे लिए अपनी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं यूरोप में रहकर ही ट्रेनिंग करूंगी. मैं जानती हूं कि यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन और डब्ल्यूटीए वीमन्स टेनिस एसोसिएशन)ने टूर्नामेंट को सुरक्षित आयोजित करवाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है."

Simona Halep, US Open
सिमोना हालेप

उन्होंने आगे लिखा, "सभी पहलुओं और जिन हालात का हम सामना कर रहे हैं उन पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अमेरिकी ओपन में खेलने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करूंगी."

बता दें कि डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. नंबर एक खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी और गत चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं.

Simona Halep, US Open
अमेरिकी ओपन

इसके अलावा पुरुष गतविजेता राफेल नडाल भी कोरोना महामारी की वजह से बंद दरवाजे के पीछे खेले जाने वाले इस बड़़े इवेंट में भाग नहीं ले रहे. जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे.

वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने का सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.

Simona Halep, US Open
सिमोना हालेप

एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा. कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.

न्यूयॉर्क: विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप अमेरिकी ओपन का हिस्सा नहीं होंगी. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी.

देखिए वीडियो

दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप ने रविवार को प्राग में खिताब जीता था.

  • 1/2

    After weighing up all the factors involved and with the exceptional circumstances in which we are living, I have decided that I will not travel to New York to play the @usopen

    I always said I would put my health at the heart of my decision

    — Simona Halep (@Simona_Halep) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालेप ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में बने हालात को देखते हुए मैंने यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाने का फैसला किया है. मैंने हमेशा ही कहा है कि मेरे लिए अपनी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं यूरोप में रहकर ही ट्रेनिंग करूंगी. मैं जानती हूं कि यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन और डब्ल्यूटीए वीमन्स टेनिस एसोसिएशन)ने टूर्नामेंट को सुरक्षित आयोजित करवाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है."

Simona Halep, US Open
सिमोना हालेप

उन्होंने आगे लिखा, "सभी पहलुओं और जिन हालात का हम सामना कर रहे हैं उन पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अमेरिकी ओपन में खेलने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करूंगी."

बता दें कि डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. नंबर एक खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी और गत चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं.

Simona Halep, US Open
अमेरिकी ओपन

इसके अलावा पुरुष गतविजेता राफेल नडाल भी कोरोना महामारी की वजह से बंद दरवाजे के पीछे खेले जाने वाले इस बड़़े इवेंट में भाग नहीं ले रहे. जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे.

वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने का सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.

Simona Halep, US Open
सिमोना हालेप

एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा. कोरोनावायरस के कारण मार्च से कोई भी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता नहीं खेली गई है. महिला और पुरुष दोनों टूर अगस्त में लौटने की योजना है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.