पेरिस: फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत हासिल करने के बाद सेरेना विलियम्स को दूसरे दौर में त्सिवाना पिरोनकोवा का सामना करना था लेकिन उससे कुछ ही समय पहले वो इंजरी के चलते फ्रेंच ओपन से हट गईं.
रोलांड गैरोस में तीन बार की पूर्व चैंपियन 39 वर्षीय अमेरिकी स्टार इस बार अपने 24वें ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने का प्रयास कर रही थीं.
विलिसम्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनको चलने में तकलीफ हो रही है और उनको ऐसा लग रहा है कि उनको लंगड़ा कर चलने की जरूरत पड़ सकती है.
बता दें कि विलियम्स को अमेरिकी ओपन में विक्टोरिया अजारेंका के सामने सेमीफाइनल मैच के दौरान इंजरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन की शुरुआत से पहले ही कहा था कि वो 100% फिट नहीं हैं लेकिन खेलने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक हो गई हैं.
उन्होंने अपनी साथी अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टी एन के साथ पहले दौर में खेले गए मैच में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी इंजरी पर बात की थी.
सेरेना ने दूसरे दौर से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसी इंजरी के साथ आप खेलना नहीं चाहते हैं क्योंकि ये आपके लिए और भी खराब हो सकता है."
विलियम्स ने कहा कि उन्हें अभी ये तय करना बाकी है कि क्या वो इस सीजन में फिर से खेलेंगी, उन्होंने कहा कि उन्हें दो हफ्ते के पूर्ण आराम की आवश्यकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी भी अपना करियर जारी रखना चाहती हैं.
सेरेना ने कहा, "मुझे टेनिस खेलना बहुत पसंद है. मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है. ये मेरा काम है और मैं अभी भी इसमें बहुत अच्छी हूं. मैं 'कुछ चीजों' के बहुत करीब हूं और मुझे ऐसा लगता है कि मैं बस लगभग वहां पहुंच ही गई हूं और यहीं मुझे पुश करता है."
इससे पहले विलियम्स ने 2018 में मारिया शारापोवा के साथ अंतिम -16 से पहले फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था.