लॉस एंजेलिस: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने माना है कि सेरेना की रणनीति अब ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में चीन की वांग क्यिांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गई थी.
मोराटोग्लोउ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है. हमें सच का सामना करना होगा. लेकिन वो सकारात्मक है और वो वापसी कर सकती है."
उन्होंने कहा, "वो मानती है कि वो वापसी कर सकती है और मेरा भी यही मानना है. वो ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में बदलाव करना होगा."
मोराटोग्लोउ ने साथ ही कहा, "हो सकता है कि वो अलग तरीके से, अलग रणनीति से और अलग लक्ष्य से वापसी कर सकती है. वो सकारात्मक सोचती है, लेकिन वो नकारात्मक भी सोचती है क्योंकि जब वो ग्रैंड स्लैम नहीं जीतती है तो वो असफल जैसी महसूस करती है."
आपको बता दें कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौरे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स को चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग किआंग ने 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
इससे पहले जब यूनाइटेड स्टेट ओपन के क्वार्टर फाइनल में विलियम्स और वांग का आमना - सामना हुआ था तब विलियम्स ने वांग को 6-1, 6-0 से हरा दिया था. तब ये मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला था. ये जीत सेरेना के करियर की की सबसे आसान जीत में से एक थी.
बता दें कि 28 साल की वांग अपने पहले सेट के दौरान एक भी विनर नहीं मारा. वहीं पूरे मैच के दौरन वांग की सर्विस ही उनकी ताकत बनकर उभरी जिसके बाद ओपनिंग सेट वांग के नाम हुआ. इस सेट के बाद से ही सेरेना ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया. फिर अगले सेट में वांग ने 10 विनर लगाए और केवल 5 अनफोर्स्ड एरर की वहीं विलियम्स ने 13 विनर मारे और 18 अनफोर्स्ड एरर की.