ETV Bharat / sports

सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच - Tennis news

मोराटोग्लोउ ने कहा, "हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है. हमें सच का सामना करना होगा. लेकिन वो सकारात्मक है और वो वापसी कर सकती है."

Serena williams
Serena williams
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:00 AM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने माना है कि सेरेना की रणनीति अब ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में चीन की वांग क्यिांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गई थी.

Serena williams
सेरेना विलियम्स

मोराटोग्लोउ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है. हमें सच का सामना करना होगा. लेकिन वो सकारात्मक है और वो वापसी कर सकती है."

Serena williams
सेरेना विलियम्स की ग्रैंड स्लैम टैली

उन्होंने कहा, "वो मानती है कि वो वापसी कर सकती है और मेरा भी यही मानना है. वो ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में बदलाव करना होगा."

Serena williams
सेरेना विलियम्स

मोराटोग्लोउ ने साथ ही कहा, "हो सकता है कि वो अलग तरीके से, अलग रणनीति से और अलग लक्ष्य से वापसी कर सकती है. वो सकारात्मक सोचती है, लेकिन वो नकारात्मक भी सोचती है क्योंकि जब वो ग्रैंड स्लैम नहीं जीतती है तो वो असफल जैसी महसूस करती है."

Serena williams
सेरेना विलियम्स


आपको बता दें कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौरे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स को चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग किआंग ने 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

Serena williams
सेरेनी विलियम्स के मैच की स्कोर लाइन


इससे पहले जब यूनाइटेड स्टेट ओपन के क्वार्टर फाइनल में विलियम्स और वांग का आमना - सामना हुआ था तब विलियम्स ने वांग को 6-1, 6-0 से हरा दिया था. तब ये मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला था. ये जीत सेरेना के करियर की की सबसे आसान जीत में से एक थी.

बता दें कि 28 साल की वांग अपने पहले सेट के दौरान एक भी विनर नहीं मारा. वहीं पूरे मैच के दौरन वांग की सर्विस ही उनकी ताकत बनकर उभरी जिसके बाद ओपनिंग सेट वांग के नाम हुआ. इस सेट के बाद से ही सेरेना ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया. फिर अगले सेट में वांग ने 10 विनर लगाए और केवल 5 अनफोर्स्ड एरर की वहीं विलियम्स ने 13 विनर मारे और 18 अनफोर्स्ड एरर की.

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने माना है कि सेरेना की रणनीति अब ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में चीन की वांग क्यिांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गई थी.

Serena williams
सेरेना विलियम्स

मोराटोग्लोउ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है. हमें सच का सामना करना होगा. लेकिन वो सकारात्मक है और वो वापसी कर सकती है."

Serena williams
सेरेना विलियम्स की ग्रैंड स्लैम टैली

उन्होंने कहा, "वो मानती है कि वो वापसी कर सकती है और मेरा भी यही मानना है. वो ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में बदलाव करना होगा."

Serena williams
सेरेना विलियम्स

मोराटोग्लोउ ने साथ ही कहा, "हो सकता है कि वो अलग तरीके से, अलग रणनीति से और अलग लक्ष्य से वापसी कर सकती है. वो सकारात्मक सोचती है, लेकिन वो नकारात्मक भी सोचती है क्योंकि जब वो ग्रैंड स्लैम नहीं जीतती है तो वो असफल जैसी महसूस करती है."

Serena williams
सेरेना विलियम्स


आपको बता दें कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौरे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स को चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग किआंग ने 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

Serena williams
सेरेनी विलियम्स के मैच की स्कोर लाइन


इससे पहले जब यूनाइटेड स्टेट ओपन के क्वार्टर फाइनल में विलियम्स और वांग का आमना - सामना हुआ था तब विलियम्स ने वांग को 6-1, 6-0 से हरा दिया था. तब ये मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला था. ये जीत सेरेना के करियर की की सबसे आसान जीत में से एक थी.

बता दें कि 28 साल की वांग अपने पहले सेट के दौरान एक भी विनर नहीं मारा. वहीं पूरे मैच के दौरन वांग की सर्विस ही उनकी ताकत बनकर उभरी जिसके बाद ओपनिंग सेट वांग के नाम हुआ. इस सेट के बाद से ही सेरेना ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया. फिर अगले सेट में वांग ने 10 विनर लगाए और केवल 5 अनफोर्स्ड एरर की वहीं विलियम्स ने 13 विनर मारे और 18 अनफोर्स्ड एरर की.

Intro:Body:

सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच

Serena williams, Serena williams news, Serena williams needs to wok on hins tactics, serena williams after australian open, Australian open, australan open news, Sports news, Tennis news, सेरेना विलियम्स

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने माना है कि सेरेना की रणनीति अब ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में चीन की वांग क्यिांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गई थी.



मोराटोग्लोउ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "हमें ये स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है. हमें सच का सामना करना होगा. लेकिन वो सकारात्मक है और वो वापसी कर सकती है."



उन्होंने कहा, "वो मानती है कि वो वापसी कर सकती है और मेरा भी यही मानना है. वो ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में बदलाव करना होगा."



मोराटोग्लोउ ने साथ ही कहा, "हो सकता है कि वो अलग तरीके से, अलग रणनीति से और अलग लक्ष्य से वापसी कर सकती है. वो सकारात्मक सोचती है, लेकिन वो नकारात्मक भी सोचती है क्योंकि जब वो ग्रैंड स्लैम नहीं जीतती है तो वो असफल जैसी महसूस करती है."


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.