ETV Bharat / sports

अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट पर प्रैक्टिस करती दिखीं सेरेना विलियम्स - Serna williams to play US open

अमेरिका की इस टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बेटी ओलंपिया के साथ टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की. बता दें कि सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है.

Serena williams and olympia
Serena williams and olympia
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने हाल हीं में कोर्ट पर वापसी करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद वो अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट में टेनिस की प्रैक्टिस करती नजर आईं. ओलंपिया और सेरेना, दोनों ने एक ही रंग का टेनिस सूट पहन रखा था वहीं वो दोनों ही एक जैसे अवतार के साथ-साथ एक जैसे पोज में भी खड़ी हैं.

सेरेना विलियम्स ने बताया था कि वो फरवरी से टेनिस से दूर हैं. अमेरिका की इस टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की. बता दें कि सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है.

Serena williams and olympia
ओलंपिया और सेरेना

सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल की हो जाएंगी. ऐसे में उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना आसान नहीं होगा.

सेरेन की बेटी ओलंपिया इस साल सितंबर में 3 साल की हो जांएगी. सेरेना ने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल के दौरान अपनी बहन वीनस विलियम्स का सामना किया था उस वक्त ओलंपिया उनके पेट में थीं. हैरानी की बात तो इसमें ये है कि सेरेना ने उस हालात में भी अपने आपको चैलेंज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

सेरेना 1999 में पहली बार चैम्पियन बनी थीं

1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली सेरेना 1999 में चैम्पियन बनी थीं. इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब अपने नाम किया. वो पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं.

नई दिल्ली: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने हाल हीं में कोर्ट पर वापसी करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद वो अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट में टेनिस की प्रैक्टिस करती नजर आईं. ओलंपिया और सेरेना, दोनों ने एक ही रंग का टेनिस सूट पहन रखा था वहीं वो दोनों ही एक जैसे अवतार के साथ-साथ एक जैसे पोज में भी खड़ी हैं.

सेरेना विलियम्स ने बताया था कि वो फरवरी से टेनिस से दूर हैं. अमेरिका की इस टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की. बता दें कि सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है.

Serena williams and olympia
ओलंपिया और सेरेना

सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल की हो जाएंगी. ऐसे में उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना आसान नहीं होगा.

सेरेन की बेटी ओलंपिया इस साल सितंबर में 3 साल की हो जांएगी. सेरेना ने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल के दौरान अपनी बहन वीनस विलियम्स का सामना किया था उस वक्त ओलंपिया उनके पेट में थीं. हैरानी की बात तो इसमें ये है कि सेरेना ने उस हालात में भी अपने आपको चैलेंज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

सेरेना 1999 में पहली बार चैम्पियन बनी थीं

1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली सेरेना 1999 में चैम्पियन बनी थीं. इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब अपने नाम किया. वो पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.