मेलबर्न: अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना और फेडरर ने अगले साल जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस टूर्नामेंट में 25 से 50 फीसदी दर्शकों की संख्या होगी.
-
From Grand Slam breakthroughs to Australian Open updates...
— TennisAustralia (@TennisAustralia) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
With special appearances from some Aussie favourites, @ToddWoodbridge and @CaseyDellacqua deliver your weekly fix of #HeadlineHits pic.twitter.com/GaUst5pvTZ
">From Grand Slam breakthroughs to Australian Open updates...
— TennisAustralia (@TennisAustralia) October 6, 2020
With special appearances from some Aussie favourites, @ToddWoodbridge and @CaseyDellacqua deliver your weekly fix of #HeadlineHits pic.twitter.com/GaUst5pvTZFrom Grand Slam breakthroughs to Australian Open updates...
— TennisAustralia (@TennisAustralia) October 6, 2020
With special appearances from some Aussie favourites, @ToddWoodbridge and @CaseyDellacqua deliver your weekly fix of #HeadlineHits pic.twitter.com/GaUst5pvTZ
ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक और टेनिस ऑस्ट्रेलिया के सीईओ क्रैग टिले ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा, "हम हर सप्ताह शीर्ष खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. रोजर ने यहां आने की पुष्टि कर दी है. सेरेना भी यहां होंगी."
फेडरर ने अब तक चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है. वहीं, सेरेना सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, लेकिन खिलाड़ियों के लिए उससे पहले दो सप्ताह का क्वारंटीन होगा.
फेडरर ने अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 में खेला था और अब ठीक एक साल बाद वो इसी टूर्नामेंट से वापसी करने जा रहे हैं. पहले घुटने की चोट के कारण और फिर कोरोना वायरस महामारी की वजह से रोजर फेडरर ने किसी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया है. वो इस साल यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम और फ्रेंच ओपन का हिस्सा भी नहीं थे.
वहीं सेरेना विलियम्स ने पहले दौर में जीत हासिल करने के बाद इंजरी के चलते जारी फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया.