एडिलेड: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ने गुरुवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और हीथर वाटसन को हराकर एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली.
सानिया और नादिया की जोड़ी ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने विरोधियों को 6-0, 1-6, 10-5 से हरा दिया. इंडो-यूक्रेनी जोड़ी अब अंतिम चार दौर में ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी एशले बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स से भिड़ेगी.
सानिया और नादिया ने इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को पहले दौर में 1-6, 6-3, 10-8 से हराया था.
एडिलेड इंटरनेशनल 17 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया द्वारा वीजा रद्द करने के बाद कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे नोवाक जोकोविच
बता दें कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 17 जनवरी से होनी है जहां टीकाकरण की स्पष्टता की कमी के चलते नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट कर दिया गया.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच को मेलबर्न हवाई अड्डे पर आठ घंटे बिताने पड़े, जहां वो ऑस्ट्रेलियाई सीमा अधिकारियों के सामने खुद को मिली मेडिकल छूट का मामला अपने पक्ष में रखने में असफल रहे.
डिफेंडिंग ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को अब गुरुवार शाम को मेलबर्न छोड़ने का आदेश दिया गया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए उपयुक्त सबूत प्रदान करने में विफल रहे हैं.
दिशानिर्देशों के अनुसार, सीमा पर उन लोगों द्वारा मेडिकल सबूत पेश किए जाने चाहिए, जिनका COVID-19 का टीकाकरण नहीं हुआ है.