दोहा: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने के बाद दायें घुटने के दो आपरेशन कराने वाले फेडरर दोहा में तीन बार के चैंपियन हैं और यहां उनकी जीत हार का रिकॉर्ड 26-3 है. मंगलवार को 30 साल के इवान्स ने 18 में से 16 ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-4, 1-6, 6-2 से हराया.
इवान्स ने इससे पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर के खिलाफ अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्वालीफायर लॉयड हैरिस ने उलटफेर करते हुए सातवें वरीय स्टेन वावरिंका को 7-6, 6-7, 7-5 से हराया जबकि छठे वरीय डेविड गोफिन ने फिलिप क्राजिनोविच को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.
इससे पहले 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और 39 वर्षीय रोजर फेडरर ने अपनी वापसी को लेकर बयान दिया था.
ये भी पढ़ें- 1 साल बाद कोर्ट में लौटने को लेकर टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने कही अपनी दिल की बात
रोजर फेडरर ने कहा, "ये एक लंबा साल रहा है लेकिन आखिर में मैं फिर से टेनिस कोर्ट पर वापस आ चुका हूं, मैं वर्क आउट कर रहा हूं, सेट खेल रहा हूं, ये एक सच्चा आनंद है. ये वास्तव में इस समय के बाद एक विशेषाधिकार है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि ये इतना लंबा चलेगा. हम वहीं हैं जहां हम थे, मैं मैच कोर्ट पर वापस आने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं वास्तव में ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि ये कैसे चल रहा है. मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी चाहिए खुद से. शायद बेहद कम, और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस कार्यक्रम के परिणाम की परवाह किए बिना एक टूर्नामेंट खेल रहा हूं."