मेड्रिड, दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीत कर रोजर फेडरर ने इतिहास रचा है. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज कराने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. वहीं फेडरर से फाइनल में मात खाने वाले ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टाफानोस सितसिपास ने शीर्ष-10 में प्रवेश कर लिया है. सितसिपास एक स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
What a day#RF100 pic.twitter.com/2cBgM9Mu6D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a day#RF100 pic.twitter.com/2cBgM9Mu6D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 2, 2019What a day#RF100 pic.twitter.com/2cBgM9Mu6D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 2, 2019
आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें और अमेरिका को जॉन इश्नेर नौवें स्थान पर बने हुए हैं. सितसिपास ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 10वें स्थान से अपदस्थ किया है. सिलिक 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल में फेडरर से मात खाने वाले क्रोएशिया के ही बोर्ना कोरिक एक स्थान आगे बढ़ते हुए 12वें स्थान पर आ गए हैं.