ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: रोजर फेडरर और केई निशिकोरी ने चौथे दौर में किया प्रवेश, देखिए वीडियो - फ्रेंच ओपन

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में रोजर फेडरर ने जीत हासिल कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. साथ ही जापान के केई निशिकोरी ने भी अपने मुकाबले में जीत के साथ चौथे दौर में जगह बनाई है.

Roger Federer and Kei Nishikori
author img

By

Published : May 31, 2019, 10:50 PM IST

पेरिस: स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के केई निशिकोरी शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.

फेडरर ने तीसरे दौर के मैच में नार्वे के कास्पर रुड को मात दी. निशिकोरी ने सर्बिया के लास्लो डजेरे को हराया. फेडरर ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-1, 7-6 (10-8) से जीत हासिल की.

देखिए वीडियो

हालांकि निशिकोरी को मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. चार घंटे 26 मिनट की मेहनत के बाद निशिकोरी 6-4, 6-7(6-8), 6-3, 4-6, 8-6 से मैच जीतने में सफल रहे.

Read more: फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना पहुंचे तीसरे दौर में, दिविज शरण पुरुष यगल में भी बाहर

निशिकोरी चौथे दौर में फ्रांस बेनोइट पाइरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. पाइरे को स्पेन के पाउले कारेनो बुस्ता के मैच बीच में छोड़ने के कारण चौथे दौर में जगह मिली है. बुस्ता ने जब मैच छोड़ा तब पाइरे 6-2, 4-6, 7-6 (7-1) से आगे थे.

पेरिस: स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के केई निशिकोरी शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.

फेडरर ने तीसरे दौर के मैच में नार्वे के कास्पर रुड को मात दी. निशिकोरी ने सर्बिया के लास्लो डजेरे को हराया. फेडरर ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-1, 7-6 (10-8) से जीत हासिल की.

देखिए वीडियो

हालांकि निशिकोरी को मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. चार घंटे 26 मिनट की मेहनत के बाद निशिकोरी 6-4, 6-7(6-8), 6-3, 4-6, 8-6 से मैच जीतने में सफल रहे.

Read more: फ्रेंच ओपन: रोहन बोपन्ना पहुंचे तीसरे दौर में, दिविज शरण पुरुष यगल में भी बाहर

निशिकोरी चौथे दौर में फ्रांस बेनोइट पाइरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. पाइरे को स्पेन के पाउले कारेनो बुस्ता के मैच बीच में छोड़ने के कारण चौथे दौर में जगह मिली है. बुस्ता ने जब मैच छोड़ा तब पाइरे 6-2, 4-6, 7-6 (7-1) से आगे थे.

Intro:Body:

फ्रेंच ओपन: रोजर फेडरर और केई निशिकोरी ने चौथे दौर में किया प्रवेश, देखिए वीडियो



 



ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में रोजर फेडरर ने जीत हासिल कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. साथ ही जापान के केई निशिकोरी ने भी अपने मुकाबले में जीत के साथ चौथे दौर में जगह बनाई है.





पेरिस: स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के केई निशिकोरी शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.



फेडरर ने तीसरे दौर के मैच में नार्वे के कास्पर रुड को मात दी. निशिकोरी ने सर्बिया के लास्लो डजेरे को हराया. फेडरर ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-1, 7-6 (10-8) से जीत हासिल की.



हालांकि निशिकोरी को मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. चार घंटे 26 मिनट की मेहनत के बाद निशिकोरी 6-4, 6-7(6-8), 6-3, 4-6, 8-6 से मैच जीतने में सफल रहे.



निशिकोरी चौथे दौर में फ्रांस बेनोइट पाइरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. पाइरे को स्पेन के पाउले कारेनो बुस्ता के मैच बीच में छोड़ने के कारण चौथे दौर में जगह मिली है. बुस्ता ने जब मैच छोड़ा तब पाइरे 6-2, 4-6, 7-6 (7-1) से आगे थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.