ETV Bharat / sports

REPORTS: पेरिस मास्टर्स में खेलेंगे राफेल नडाल

बता दें कि पेरिस में नडाल का प्रभुत्व होने के बावजूद उन्होंने पेरिस मास्टर्स कभी नहीं जीता. ये शंघाई और मियामी के साथ केवल तीन मास्टर लेवल का इवेंट है जिसे नडाल द्वारा जीतना अभी बाकी है.

Rafael Nadal to play Paris Masters as he eyes another piece of tennis history
Rafael Nadal to play Paris Masters as he eyes another piece of tennis history
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:51 AM IST

स्पेन: एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राफेल नडाल ने अपने सीजन को जल्दी खत्म करने की बात को पलटले हुए पेरिस मास्टर्स खेलने का फैसला किया.

नडाल इस महीने की शुरुआत में फ्रांसीसी राजधानी पेरिस में शानदार फॉर्म में थे और वो अपनी फॉर्म को जारी रखना चाह रहे हैं. जिसको लेकर वो अब नवंबर में होने वाले पेरिस मास्टर्स का हिस्सा बनने का मन बना चुके हैं.

बता दें कि पेरिस में नडाल का प्रभुत्व होने के बावजूद उन्होंने पेरिस मास्टर्स कभी नहीं जीता.

Rafael Nadal to play Paris Masters as he eyes another piece of tennis history
राफेल नडाल

ये शंघाई और मियामी के साथ केवल तीन मास्टर लेवल का इवेंट है जिसे नडाल द्वारा जीतना बाकी है.

बता दें कि नडाल पेरिस में अपनी 1000 वीं करियर की जीत भी हासिल कर चुके हैं. एक उपलब्धि जो केवल तीन अन्य खिलाड़ियों, जिमी कोनर्स, रोजर फेडरर और इवान लेंडल ने हासिल की थी.

फ्रेंच ओपन के बाद, नडाल ने स्वीकार किया था कि वो इस सीजन में फिर से खेलेंगे.

उन्होंने प्रेस से कहा, "मुझे अपने परिवार से बात करने की जरूरत है और टीम के साथ विशेष रूप से, अगले कुछ दिनों के दौरान क्या करना है इस बारे में."

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं कि मैं बुरे फैसले न करूं. सही निर्णय लेने के लिए, मुझे केवल वही सोचने की जरूरत है जो जरूरी है."

स्पेन: एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राफेल नडाल ने अपने सीजन को जल्दी खत्म करने की बात को पलटले हुए पेरिस मास्टर्स खेलने का फैसला किया.

नडाल इस महीने की शुरुआत में फ्रांसीसी राजधानी पेरिस में शानदार फॉर्म में थे और वो अपनी फॉर्म को जारी रखना चाह रहे हैं. जिसको लेकर वो अब नवंबर में होने वाले पेरिस मास्टर्स का हिस्सा बनने का मन बना चुके हैं.

बता दें कि पेरिस में नडाल का प्रभुत्व होने के बावजूद उन्होंने पेरिस मास्टर्स कभी नहीं जीता.

Rafael Nadal to play Paris Masters as he eyes another piece of tennis history
राफेल नडाल

ये शंघाई और मियामी के साथ केवल तीन मास्टर लेवल का इवेंट है जिसे नडाल द्वारा जीतना बाकी है.

बता दें कि नडाल पेरिस में अपनी 1000 वीं करियर की जीत भी हासिल कर चुके हैं. एक उपलब्धि जो केवल तीन अन्य खिलाड़ियों, जिमी कोनर्स, रोजर फेडरर और इवान लेंडल ने हासिल की थी.

फ्रेंच ओपन के बाद, नडाल ने स्वीकार किया था कि वो इस सीजन में फिर से खेलेंगे.

उन्होंने प्रेस से कहा, "मुझे अपने परिवार से बात करने की जरूरत है और टीम के साथ विशेष रूप से, अगले कुछ दिनों के दौरान क्या करना है इस बारे में."

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं कि मैं बुरे फैसले न करूं. सही निर्णय लेने के लिए, मुझे केवल वही सोचने की जरूरत है जो जरूरी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.