स्पेन: एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राफेल नडाल ने अपने सीजन को जल्दी खत्म करने की बात को पलटले हुए पेरिस मास्टर्स खेलने का फैसला किया.
नडाल इस महीने की शुरुआत में फ्रांसीसी राजधानी पेरिस में शानदार फॉर्म में थे और वो अपनी फॉर्म को जारी रखना चाह रहे हैं. जिसको लेकर वो अब नवंबर में होने वाले पेरिस मास्टर्स का हिस्सा बनने का मन बना चुके हैं.
बता दें कि पेरिस में नडाल का प्रभुत्व होने के बावजूद उन्होंने पेरिस मास्टर्स कभी नहीं जीता.
ये शंघाई और मियामी के साथ केवल तीन मास्टर लेवल का इवेंट है जिसे नडाल द्वारा जीतना बाकी है.
बता दें कि नडाल पेरिस में अपनी 1000 वीं करियर की जीत भी हासिल कर चुके हैं. एक उपलब्धि जो केवल तीन अन्य खिलाड़ियों, जिमी कोनर्स, रोजर फेडरर और इवान लेंडल ने हासिल की थी.
फ्रेंच ओपन के बाद, नडाल ने स्वीकार किया था कि वो इस सीजन में फिर से खेलेंगे.
उन्होंने प्रेस से कहा, "मुझे अपने परिवार से बात करने की जरूरत है और टीम के साथ विशेष रूप से, अगले कुछ दिनों के दौरान क्या करना है इस बारे में."
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं कि मैं बुरे फैसले न करूं. सही निर्णय लेने के लिए, मुझे केवल वही सोचने की जरूरत है जो जरूरी है."