पैरिस : टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि राफेल नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता. गौरतलब है कि 34 वर्षीय नडाल ने नोवाक को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था और अपना 13वां फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.
इतना ही नहीं उन्होंने रोजर फेडरर का सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. मरे ने कहा है कि ये बहुत शानदार अचीवमेंट है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने फ्रेंच ओपन में जो भी किया है, कोई अन्य खिलाड़ी ऐसा कर सकता है. मुझे नहीं लगता कि कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा दोबारा देखने को मिलेगा या कोई इसके करीब भी आ सकेगा."
लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा 6-0, 6-2, 7-5 से एकतरफा मात देते हुए अपना कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. यह रोलां गैरां पर नडाल की 100वीं जीत है. पुरुष वर्ग में वह ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उन्होंने रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
जोकोविच को इस साल पहली हार मिली है. अमेरिका ओपन में वो बाहर हो गए थे लेकिन उसका कारण लाइन जज को गेंद मारना था जिसके कारण जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. वह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए.