ETV Bharat / sports

Davis Cup Finals: नडाल ने स्पेन को सेमीफाइनल में दिलाई जगह, सर्बिया हुई बाहर

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:55 AM IST

डेविस कप फाइनल्स में राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी डीगो शेवार्टमैन को 6-1, 6-2 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उन्हें सेमीफाइनल का मैच ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेलना है.

rafael

मेड्रिड : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ने स्पेन को डेविस कप फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह दिलाई. वहीं, नोवाक जोकोविच की सर्बिया को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वे बाहर हो गए.

डेविस कप का ट्वीट
डेविस कप का ट्वीट
अर्जेंटीना के खिलाफ खेलते हुए नडाल ने मार्सल ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर 2-1 से जीत दर्ज की थी. नडाल ने अर्जेंटीना के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी डीगो शेवार्टमैन को 6-1, 6-2 से हराया था. फिर नडाल ने ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर मैक्सिको गोनजोलेज और लिनार्डो मेयार को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा कर स्पेन को बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें- विराट की कवर ड्राइव आई बांग्लादेशी गेंदबाज को पसंद, Video में देखें रिएक्शन

डेविस कप 2011 का खिताब स्पेन ने जीता था, अब उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रेट ब्रिटेन को हराना पड़ेगा. पूर्व विश्व नंबर-1 एंडी मरे ने शुक्रवार को मैच नहीं खेला फिर भी ग्रेट ब्रिटेन ने जर्मनी को 2-0 से हरा दिया. डेविड कप के सेमीफािनल में स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन के अलावा रूस और कनाडा ने भी जगह बनाई है.

मेड्रिड : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ने स्पेन को डेविस कप फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह दिलाई. वहीं, नोवाक जोकोविच की सर्बिया को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वे बाहर हो गए.

डेविस कप का ट्वीट
डेविस कप का ट्वीट
अर्जेंटीना के खिलाफ खेलते हुए नडाल ने मार्सल ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर 2-1 से जीत दर्ज की थी. नडाल ने अर्जेंटीना के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी डीगो शेवार्टमैन को 6-1, 6-2 से हराया था. फिर नडाल ने ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर मैक्सिको गोनजोलेज और लिनार्डो मेयार को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा कर स्पेन को बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें- विराट की कवर ड्राइव आई बांग्लादेशी गेंदबाज को पसंद, Video में देखें रिएक्शन

डेविस कप 2011 का खिताब स्पेन ने जीता था, अब उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रेट ब्रिटेन को हराना पड़ेगा. पूर्व विश्व नंबर-1 एंडी मरे ने शुक्रवार को मैच नहीं खेला फिर भी ग्रेट ब्रिटेन ने जर्मनी को 2-0 से हरा दिया. डेविड कप के सेमीफािनल में स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन के अलावा रूस और कनाडा ने भी जगह बनाई है.

Intro:Body:

Davis Cup Finals: नडाल ने स्पेन को सेमीफाइनल में दिलाई जगह, सर्बिया हुई बाहर



मेड्रिड : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ने स्पेन को डेविस कप फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह दिलाई. वहीं, नोवाक जोकोविच की सर्बिया को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वे बाहर हो गए.

अर्जेंटीना के खिलाफ खेलते हुए नडाल ने मार्सल ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर 2-1 से जीत दर्ज की थी. नडाल ने अर्जेंटीना के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी डीगो शेवार्टमैन को 6-1, 6-2 से हराया था. फिर नडाल ने ग्रैनोलर्स के साथ जोड़ी बना कर मैक्सिको गोनजोलेज और लिनार्डो मेयार को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा कर स्पेन को बाहर कर दिया.

डेविस कप 2011 का खिताब स्पेन ने जीता था, अब उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रेट ब्रिटेन को हराना पड़ेगा. पूर्व विश्व नंबर-1 एंडी मरे ने शुक्रवार को मैच नहीं खेला फिर भी ग्रेट ब्रिटेन ने जर्मनी को 2-0 से हरा दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.