पेरिस : 12 बार के चैंपियन नडाल को इटली के 19 साल के जानिक सिनर से शुरू में चुनौती मिली लेकिन इसके बाद उन्हें 7-6 (4), 6-4, 6-1 से मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. सर्द हवाएं चल रही थी और ऐसे में ये मैच स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. इससे पहले अर्जेंटीना के 12वें वरीय श्वार्ट्जमैन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में यूएस ओपन चैंपियन और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6 (1), 5-7, 6-7 (6), 7-6 (5), 6-2 से हराया था.
फ्रेंच ओपन में इस बार देर रात तक भी मुकाबले हो रहे हैं क्योंकि पहली बार इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में दूधिया रोशनी का उपयोग किया जा रहा है. नडाल ने मैच के बाद कहा, ''निश्चित तौर पर तड़के एक बजकर 30 मिनट पर मैच का समापन आदर्श स्थिति नहीं है. यहां बहुत सर्दी है. ईमानदारी से कहूं तो टेनिस खेलने के लिए मौसम बहुत बहुत ठंडा है. इस तरह की परिस्थितियों में खेलना शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकता है.'' ये मैच स्थानीय समयानुसार रात दस बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था. श्वार्ट्जमैन ने नडाल के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीता था.
-
98-2. Enough said.
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more 👉https://t.co/GgHdltGlAT#RolandGarros pic.twitter.com/MkwHJO52bt
">98-2. Enough said.
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 6, 2020
Read more 👉https://t.co/GgHdltGlAT#RolandGarros pic.twitter.com/MkwHJO52bt98-2. Enough said.
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 6, 2020
Read more 👉https://t.co/GgHdltGlAT#RolandGarros pic.twitter.com/MkwHJO52bt
उन्होंने पिछले महीने रोम में क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में इस दिग्गज खिलाड़ी को हराया था. श्वार्ट्जमैन ने कहा, ''मैं नहीं जानता कि उस जीत के कारण मैं बढ़े मनोबल के साथ कोर्ट पर उतरूंगा लेकिन हां मैं ये जानता हूं कि मैं उसे हरा सकता हूं. ये अधिक महत्वपूर्ण है.'' नडाल फ्रेंच ओपन में 13वां खिताब जीतने की कवायद में है. ये नहीं वो 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी करने के भी करीब हैं.