दोहा: स्पेन के बतिस्ता अगुट ने कतर ओपन के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-3 से हराया.
रूस के रूबलेव रविवार को रोटरडम में एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद यहां लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहते थे.
रुबलेव इस टूर्नामेंट के पुरूष एकल में एक बाई और दो वॉकओवर मिला जिससे वो सीधे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे.
रूबलेव ने आठ ऐस लगाए लेकिन 2019 के विजेता बतिस्ता एगुट चार बार उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे.
विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज एगुट फाइनल में जॉर्जियाई खिलाड़ी निकोलोज बासिलाशविलि से भिड़ेगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 7-6 , 6-1 से हराया.
यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टी
इसके अलावा ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास का लगातार तीसरा ओपन 13 टेनिस खिताब जीतने का सपना टूट गया और वो क्वार्टर फाइनल में युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हॉबर्ट से 7-6, 4-6, 2-6 से हार गए.
हॉबर्ट ने युगल में करियर ग्रैंडस्लैम जीता है लेकिन एकल रैंकिंग में वो 93वें स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सिटसिपास पांचवें स्थान पर हैं.