नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरुवार को प्राग ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को चुनौती दी लेकिन फिर दबाव में आकर हार गए. 23 साल के भारतीय खिलाड़ी ने स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की कोशिश की लेकिन वावरिंका ने वापसी करते हुए अगले 2 सेट अपने नाम किए.
![Prague Open](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8500470_khjbgjfr.jpg)
127वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय खिलाड़ी सुमित को दुनिया के 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीतकर पराजित कर दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ये मुकाबला एक घंटे 19 मिनट तक चला.
![Prague Open](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8500470_hgvjtf.jpg)
नागल ने कई ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ पिछले साल अमेरिकी ओपन में एक सेट जीता था लेकिन फिर वो हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्होंने निचली रैंकिंग के स्थानीय खिलाड़ी किरी लेहेका के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज कर 137,560 यूरो इनामी राशि वाले इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी थी.
बता दें कि सुमित नागल ने इससे पहले रोजर फेडरर को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सामना हुआ था जिसमें सुमित ने पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट में रोजर फेडरर ने जीत हासिल की.