ओस्ट्रावा: क्वालीफायर वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 4-6 से हारकर टुर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
ये रूसी खिलाड़ी अगले दौर में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी से भिड़ेगी जिन्होंने क्वालीफायर डारिया कास्तकिना को 7-5 6-2 से पराजित किया.
तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना साबालेंका ने निर्णायक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करके अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को 1-6 7-5 7-6 (2) से हराया.
बता दें कि ओंस जाबेर ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4 6-4 से जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स ने कारोलिना मुचोवा को 6-4 6-2 से शिकस्त दी.
स्टीव जॉनसन ने पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को हराकर कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई.
जॉनसन ने 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की. दूसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को दामिर जुमहुर और अलेक्सांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
8वें वरीय एड्रियन मनारिनो ने एलेक्सेई पोपिरिन को 6-2, 6-2 से हराया. अगले दौर में उनका सामना मियोमिर केसमानोविच से होगा.
जापान के योशिहितो निशिओका ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना 7वें वरीय यान लेनार्ड स्ट्रुफ और मार्को सेचिनातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
इससे पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने चोट के कारण जर्मनी के कोलोन में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट अनुसार, मरे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद जनवरी 2019 में कोर्ट पर वापसी की थी और 2017 के बाद से पहली बार एंटवर्प खिताब जीता था.